Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद सरफराज़ खान सहित सौरव कुमार को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था. सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) लगातार घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा रहे थे, जिसका परिणाम उन्हें 15 फरवरी से खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिला.
उन्हें इस मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्होंने भी अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाते हुए दोनों ही पारियों में अर्धशतक जमाया. हालांकि अब सरफराज़ की तरह ही एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में दोहरा शतक ठोक कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
इस खिलाड़ी ने पेश की दावेदारी
16 फरवरी से रणजी ट्रॉफी 2023-24 का राउंड 6 मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें बिहार और बंगाल के बीच भी मुकाबला खेला गया. इस मैच में बंगाल की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)ने दोहरा शतक जड़ कर टीम इंडिया में अपने दावे को मज़बूत कर लिया. उन्होंने इस मैच में 291 गेंद में 200 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 23 चौके शामिल थे. इस दौरान ईश्वरन ने 68.72 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. माना जा रहा है कि उन्होंने दोहरा शतक जड़ कर टीम इंडिया में अपने दरवाज़ें को खटखटाया है.
बंगाल ने एक पारी से जीता मुकाबला
ईश्वरन के दोहरे शतक के दम पर बंगाल ने बिहार को इस मैच में एक पारी और 204 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिहार 95 रनों पर सिमट गई थी, टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ राज ने बनाए. उन्होंने 26 रनों की पारी खेली. वहीं बंगाल ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 411 रन बनाए, जिसके जवाब में बिहार 112 रनों पर ही सिमट गई. बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने पहली पारी में 4 विकेट, जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किया था.
लगातार बोल रहा है बल्ला
ये कोई पहला मौका नहीं है जब अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने प्रथम श्रेणी मैच में दोहरा शतक जमाया है. इससे पहले भी वे कई बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं. कई बार उन्हें भारतीय स्क्वाड में मौका भी दिया गया है, लेकिन उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका कभी नहीं मिला. उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद अब IPL का सबसे बड़ा स्टार भी मुंबई इंडियंस से खेलेगा, IPL 2024 से पहले फिर मचा हडकंप