संजू सैमसन के फ्लॉप होने से अब चमकेगी हार्दिक पंड्या के लाडले की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में जल्द होगी एंट्री

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sanju Samson के फ्लॉप होने से अब चमकेगी हार्दिक पंड्या के लाडले की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में जल्द होगी एंट्री

Sanju samson: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 30 जुलाई टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. सूर्यकुमार की कप्तानी में इस मैच को भारत ने सुपर ओवर में 10 विकेट से जीत लिया. वहीं सीरीज में संजू सैमसन (Sanju samson) पहले मैच से बाहर किए जाने पर टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की गई.

लेकिन, संजू को आखिरी 2 मैचों में शामिल किया. जिसमें वह दोनों ही मुकाबलों में अपना खाता भी नहीं खोल सके. उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सैमसन का करियर अधर में लटक गया है. ऐसे में चयनकर्ता हार्दिक पांड्या के करीब माने जाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज को चांस दे सकते हैं.

Sanju Samson ने अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी

  • संजू सैमसन (Sanju samson) को टीम में खिलाए जाने के लिए उनके समर्थन BCCI को ट्रोल करने मे कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. लेकिन, जब संजू को मौका मिलता है तो वह उस पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पाते हैं.
  • ऐसा ही कुछ श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में देखने को मिला. संजू सैमसन को सूर्या की कप्तानी में बैक टू बैक आखिरी के दोनों मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया.
  • लेकिन, मानों संजू से कसम खाई हुई है कि वह दिए गए मौकों पर कभी खरा नहीं उतर पाएंगे. संजू श्रीलंका के खिलाफ दोनों में 0 पर आउट हो गए.
  • उन्होंने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद संजू के करियर पर तलवार लटक गई है.

दोनों बार बड़ा शॉट्स लगाने चक्कर में गंवाया विकेट

  • संजू सैमसन (Sanju samson) एक टैलेंटेड बल्लेबाजों में एक है. उनकी बल्लेबाजी पर किसी कोई शक नहीं है. आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी की. जिसकी वजह से उनका टी20 विश्व कप 2024 में सिलेक्शन हुआ. लेकिन, कोई मैच नहीं खेल सकते. जिम्बाब्वे सीरीज के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ बैक किया.
  • संजू सैमसन को देखकर लगता है मानों उन्होंने मौकों को बर्बाद करने की कसम खा ली है. वह श्रीलंका के खिलाफ दोनों बार बड़ा शॉट्स लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. संजू को अपनी टीम में जगह पक्की करने के लिए तोड़ा समय ले लेना चाहिए. वह एक पॉवर हिटर है. पिच पर समय बिताने के बाद संजू बड़े आराम से अपना स्ट्राइकरेट मेनटेन कर सकते हैं. लेकिन. उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिसका खामिया उन्हें आने वाली द्विपक्षीय में भुगतना पड़ सकता है.

संजू की जगह लेगा हार्दिक का जिगरी यार

  • श्रीलंका के खिलाफ लगातार दोनों बार 0 पर आउट होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किए जाने पार फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता संजू की खराब परफॉर्म के बाद हार्दिक पांड्या के दोस्त ईशान किशन को मौका दें सकते हैं.
  • ईशान साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर चल रहे हैं. चयनकर्ता उन्हें वापसी का मौका दें सकते हैं. किशन कंड़ीशन के हिसाब से ओपनिंग और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने की सक्षमता रखते हैं.
  • बता दें कि ईशन किशन भारत के लिए 32 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 6 अर्धशतक की मदद से 796 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका स्टाइक रेट भी 124.37 का है.

यह भी पढ़े: “मुझे कप्तान नहीं बनना”, श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव, कप्तानी छोड़ने के दिए संकेत?

Sanju Samson ISHAN KISHAN IND vs SL