संजू सैमसन के बाद उनके जिगरी दोस्त का करियर बर्बाद, रोहित-द्रविड की साजिश के चलते 33 की उम्र में लेगा संन्यास!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
संजू सैमसन के बाद उनके जिगरी दोस्त का करियर बर्बाद, Rohit Sharma और द्रविड की साजिश के चलते 33 की उम्र में लेगा संन्यास!

Yuzvendra Chahal (18) Yuzvendra Chahal

भारतीय टीम के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) संजू सैमसन की तरह उन अनलकी प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल होते हैं. जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने किसी प्लान में शामिल करने लायक नहीं समझा है. यही कारण है युजवेंद्र चहल वार्षिक सालाना अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करीबी माने जाने कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने पूरी तरह टीम इंडिया में परमानेंट जगह बना ली है. ऐसे में चहल के करियर पर तलवार लटकती हुई दिख रही है. बता दें कि चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 172 विकेट लिए हैं. जबकि 80 टी20 मैचों में सिर्फ 96 विकेट चटकाने में सफल रहे,

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4… हार्दिक पंड्या का करियर तबाह करने आया रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त, गेंद और बल्ले से मचा रहा है कोहराम

Rohit Sharma