Rohit Sharma: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) करियर खत्म होता दिख रहा है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में संजू मौका मिलना 'मील का पत्थर' साबित होना रहा है.
वहीं अब सैमसन के बाद रोहित-द्रविड के कार्यकाल में एक ओर खिलाड़ी बुरी तरह से फंस गया है. जिसका में वापसी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल है. सेंट्रल कॉन्टैक्ट शामिल नहीं किए जाने के बाद इस प्लेयर के पास संन्यास लेने के अलावा कोई ओर दूसरा विकल्प नहीं बचा है!
Rohit Sharma-द्रविड़ ने इस प्लेयर का करियर किया तबाह!
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को जमकर मौके मिल रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में सरफराज खान और ध्रुव जुरैल को डेब्यू करने का मौका मिला. जबकि पिछले साल यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार को जैसे यंग प्लेयर्स को चांस दिए गए हैं.
हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी इन प्लेयर्स पर अपनी मेहरबानी दिखाते हुए नजर आए. लेकिन, कभी सफेद बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के तुरूप का इक्का कहे जाने वाले युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मैदान से बाहर चल रहे हैं. उन्हें रोहित-द्रविड के कार्यकाल में बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है. वहीं चहल को बीसीसीआई के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने लायक नहीं समझा गया.
युजवेन्द्र चहल के करियर पर लटकी तलवार, वापसी है मुश्किल!
भारतीय टीम के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) संजू सैमसन की तरह उन अनलकी प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल होते हैं. जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने किसी प्लान में शामिल करने लायक नहीं समझा है. यही कारण है युजवेंद्र चहल वार्षिक सालाना अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करीबी माने जाने कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने पूरी तरह टीम इंडिया में परमानेंट जगह बना ली है. ऐसे में चहल के करियर पर तलवार लटकती हुई दिख रही है. बता दें कि चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 172 विकेट लिए हैं. जबकि 80 टी20 मैचों में सिर्फ 96 विकेट चटकाने में सफल रहे,