भारत में क्रिकेट खेल रहे हर एक बच्चे का सपना टीम इंडिया (Team India) में खेलने का होता है। लेकिन इस सपने को हकीकत में बदलना हर किसी के बस की बात नहीं होती। भरातीय क्रिकेट टीम में जगह बना पाना बहुत ही मुश्किल है और हर बढ़ते दिन के साथ और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है।
अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में अपना डेब्यू करने में सफल हो जाता है तो उसके बाद लगातार प्रदर्शन करते रहना कड़ी चुनौती होती है। इसी के चलते बहुत कम ही खिलाड़ी ऐसे होते जो लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रह पाते हैं।
आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने शानदार तरीके से अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की लेकिन इंजरी के चलते उसे बरकरार नहीं रख पाया और क्रिकेट छोड़ना पड़ा।
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद टी20 से भी इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, गौतम गंभीर ने नहीं किया बर्दाश्त
Team India से संन्यास लेकर किया भूत-प्रेत का काम
इस खिलाड़ी का नाम है सलील अंकोला, मुंबई के लिए खेलने वाले लंबे कद के गेंदबाज। भारत (Team India) के लिए डेब्यू करने के बाद इंजरी और खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें 28 साल की उम्र में ही संन्यास लेना पड़ा। इसके बाद उन्होंने टीवी में अपना करियर बनाया।
उन्होंने एक हॉरर टीवी धारावाहिक - शश... कोई है के साथ काम किया, जिसमें भूत-प्रेत भगाने वाले बाबा का किरदार अदा किया। इसके साथ-साथ कई फिल्मे भी की हैं। टीवी के बाद उन्होंने फिल्मी जगत में भी कदम रखा और संजय दत्त के साथ फिल्म में भी नजर आ चुके हैं।
Team India के साथ सलिल अंकोला का इंटनेशनल करियर
सलिल अंकोला के इंटनेशनल करियर (Team India) की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए केवल एक टेस्ट मैच खेला है तो वहीं 20 वन-डे मुकाबले भई खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 2 विकेट हैं और वन-डे में 13 विकेट लिए हैं। 1988-89 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सानदार गेंदबाज करते हुए गुजरात के खिलाफ हैट्रिक ली थी और 43 रन भी बनाए थे। इसके बाद उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए। और इसी के बाद उनकी एंट्री टीम इंडिया में हो गई थी।
निभाई सेलेक्टर की भूमिका
सलिल अंकोला टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी में वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेकिन अजीत अगरकर के चीफ सिलेक्टर बनने के बाद सलिल अंकोला के कार्यकाल समाप्त हो गया। अब अजय रात्रा सेलेक्शन कमेटी में उन्हें रिप्लेस करने के साथ नॉर्थ जोन को रिप्रेजेंट कर रहे है।
यह भी पढ़िए- अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस से हुए बाहर, तो ये फ्रेंचाईजी ले लेगी बाहें पसार, 2022 में भी छिड़ी थी जंग