रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले मुकाबले में शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में धमाकेदार वापसी की। वहीं, रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद 29 साल के इस खिलाड़ी ने टीम में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है।
Rohit Sharma की धमकी से ठिकाने आई इस खिलाड़ी की अकल
दरअसल, हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। इसलिए अब वह रणजी ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। 2 मार्च को तमिलनाडु के साथ खेले जाने वाले मैच में वह मुंबई टीम का हिस्सा होंगे।
श्रेयस के रणजी ट्रॉफी में खेलने की यह खबर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान के बाद आई है। रांची टेस्ट मैच खत्म हो जाने के बाद उन्होंने कहा था कि “जिसे खेलने की भूख नहीं है, उसे खेलने का मतलब ही क्या है।” ऐसे में श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 खेलने का फैसला किया है।
Shreyas Iyer is fully fit now. And he will play Ranji Trophy Semifinal Match for Mumbai. (TOI)
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 27, 2024
- Good news for Indian cricket & fans..!!! pic.twitter.com/YmAe1SHZ5o
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
अंतिम तीन मैच से हुए थे ड्रॉप
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम में चुना गया था। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम में शामिल किया, लेकिन वह 35, 13, 27 और 29 रन का स्कोर ही बना सके। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें अंतिम तीन मैच के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, कहा जा रहा था कि वह चोट के कारण टीम से बाहर है।
लेकिन फिर ऐसी रिपोर्ट्स आईं जिनमें दावा किया गया कि वह आउट ऑफ फ़ॉर्म होने की वजह से टीम से बाहर हुए हैं। इसके बावजूद श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान के बाद उन्होंने यू-टर्न लेने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू