भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में हाल ही में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। अब हर किसी की नजर अगले साल होने वाली चैम्पियन ट्रॉफी पर टिकी हुई है। ये बात तो तय है कि भारत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ही आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी खेलेगा लेकिन साल 2027 में होने वाले वन डे विश्व कप में रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है।
रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं और ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि अगर भारतीय टीम आईसीस चैम्पियन ट्रॉफी 2025 जीत जाती है तो वो संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में एक बार फिर से नए युग की शुरूआत होगी। ऐसे में हम बात करेंगे उन 3 खिलाड़ियों की जिनमें अगला कप्तान बनने की जंग देखने को मिल सकती है।
Rohit Sharma के बाद कौन बनेगा कप्तान
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकता है।
- भारत ने रोहित की कप्तानी में कई नए आयाम हासिल किए हैं तो ऐसे में जो भी उनके बाद भारतीय वन डे टीम की कप्तानी लेगा उसकी नजरें साल 2027 में होने वाले विश्व कप पर रहेंगी।
- मौजूदा समय में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय वन डे टीम की कप्तानी के दावेदार माने जा रहे हैं। तीनों ही खिलाड़ी प्रतिभा से भरपूर हैं और कप्तानी का अनुभव भी रखते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर
यह भी पढ़िए - W,W,W,W,W….. बांग्लादेश के खिलाफ चहल करेंगे डेब्यू, काउंटी के एक ही मैच में 9 विकेट लेकर अचानक चमकी किस्मत
श्रेयस अय्यर
- बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा के बाद भारतीय वन डे टीम की कप्तानी के लिए प्रमुख दावेदार बनकर सामने आ रहे हैं।
- श्रेयस अय्यर भारतीय वन डे टीम की बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर की जान हैं। पिछले विश्व कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उनका विस्फोटक अंदाज भारतीय टीम में नई ऊर्जा का संचार कर सकता है।
- उनकी कप्तानी की बात करें तो आईपीएल 2024 में अय्यर कोलकाता नाइट राईडर के कप्तान थे और उन्होंने टीम को ट्रॉफी जिताई थी। उनके अंदर एक शानदार और चालाक कप्तान की झलक दिखाई देती है।
- तो ऐसे में आने वाले समय में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की कप्तानी के लिए एक अच्छी पसंद साबित हो सकते हैं।
हार्दिक पांड्या
- ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय वन डे टीम की कप्तानी के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से तो हम सभी पूरी तरह से वाकिफ हैं।
- टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की जीत में उनका योगदान अहम रहा था। गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने टीम के लिए अहम काम किया था।
- कप्तानी की बात करें तो उन्होंने गुजरात टाइटंस को पहली ही बार में आईपीएल का खिचताब जितवाया था। इसके बाद दूसरे सीजन में भी टीम फाइनल में पहुंची थी।
- उनकी कप्तानी में एक स्थिरता नजर आती है जिसके चलते रोहित के बाद हार्दिक वन डे में भारतीय टीम के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
ऋषभ पंत
- विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसी के साथ आईपीएल में ऋषभ दिल्ली कैपीटल्स की कप्तानी भी करते हैं।
- धोनी के बाद भारत को विकेटकीपर कप्तान के रूप में पंत एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। विकेटकीपर के लिए विकेट के पीछे से गेम को समझने के अच्छे मौके होते हैं तो ऐसे में इन्हें रोहित के बाद मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़िए - कभी विराट कोहली की जान था ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तानी छिनते ही कटा पत्ता, अब विदेशी टीम से खेलने को हुआ मजबूर