New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीताने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. रोहित अब सिर्फ वनडे और टेस्ट में कप्तानी करेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो हिटमैन आने वाले 1 से 2 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उनके बाद प्रिंस शुभमन गिल को नया उत्तराधिकारी बनया जा सकता है. जबकि गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी भारत का अगला कप्तान बनने का प्रबल दावेदार है.
Rohit Sharma के बाद कौन होगा अगला उत्तराधिकारी?
- टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कब तक टीम इंडिया के खेल सकते हैं ?
- गंभीर का कहना यह था कि वह अगर फिट रहते तो साल 2027 का विश्व कप खेल सकते हैं. यानी रोहित 2 साल बाद सभी प्रारूपो से संन्यास ले सकते हैं.
- उनके बाद टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा? क्या कोई खिलाड़ी रोहित से बेहतर कप्तानी जिम्मां संभाल पाएंगा ?
- ऐसे तमाम सवाल सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम सबसे आगे दिखाई पड़ता है.
- टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी गिल को भविष्य का कप्तान घोषित कर चुके हैं.
गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है कप्तान का बड़ा दावेदार
- शुभमन गिल अभी 24 साल के हैं. भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हैं. गिल भारत के लिए कम से कम 10 से 12 साल और खेल सकते हैं. यही कारण है कि उन्हे भविष्य का कप्तान माना जाता है.
- लेकिन, फिलहाल जसप्रीत बुमराह टीम में सीनियर खिलाड़ी के रूप में बने हुए हैं. अगर साल 2027 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो बोर्ड को उन्हें टीम इंडिया का नया कप्तान बनाना चाहिए.
बुमराह खुद को बता चुके हैं बेस्ट कैप्टेन
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमान के गेंदबाजों में एक है. वह मौका मिलने पर टीम इंडिया की भी कमान संभाल चुके हैं. बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 में कप्तानी कर चुके हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं.
- हाल ही में जस्सी से बेस्ट कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रोहित या गिल का नाम नहीं बल्कि खुद का नाम लिया था.