वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही रोहित शर्मा टेस्ट से लेंगे संन्यास! अचानक फैसला कर दिया झटका, अब ये खिलाड़ी बनेगा परमानेंट कैप्टन
Published - 30 Sep 2023, 09:06 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. बता दें कि माग इवेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. यह टूर्नामेंट भारत के लिए कई मायनों में खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के पास आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के 10 साल लंबे सूखे को खत्म करने का मौका होगा. साथ ही यह टूर्नामेंट बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. ऐसी भी अटकलें हैं कि वह इस विश्व कप के बाद टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को इस प्रारूप की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है...
Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Jasprit-Bumrah-.jpg)
आपको बता दें कि रोहित शर्मा 36 साल के हैं, जो क्रिकेट के लिए एक परिपक्व उम्र है. कई खिलाड़ी इस उम्र में संन्यास ले लेते हैं. उनकी फिटनेस में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. चोटों के कारण वह कई मैच मिस कर चुके हैं. संभव है कि हिटमैन अपनी फिटनेस को लेकर चिंता के कारण संन्यास लेना चाहते हों.
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप 2023 के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं, तो टेस्ट में यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं. ऐसा इसलिए रोहित के संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या को सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन हार्दिक लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
इसके बाद वह चोटिल हो गए और तब से वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. हालांकि वह अब फिट हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने से उनकी चोट दोबारा उभर सकती है. इस बात की जानकारी खुद खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू में दी. यही कारण है कि वह काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं.
ये खिलाड़ी भी हैं दावेदार
ऐसे में हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान नहीं बनाया जा सकता. इस वजह से टेस्ट कप्तान बनने की रेस में बुमराह सबसे आगे हैं. हालांकि, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी कप्तानी के दावेदार हैं. लेकिन वरिष्ठता के मामले में बुमराह टॉप पर हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आए थे. रोहित कोरोना से संक्रमित होने के कारण उस मैच में नहीं खेले थे. इसके अलावा मालूम हो कि हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जहां टीम ने 2-0 से सीरीज जीती थी.
जसप्रीत बुमराह बन सकते Rohit Sharma के बाद कप्तान
जसप्रीत बुमराह ने कप्तान के तौर पर अपनी गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में 6 विकेट लिए. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी संभाल सकते हैं. तेज गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 30 टेस्ट, 78 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 128 टेस्ट विकेट, 129 वनडे विकेट और 113 टी20 विकेट लिए हैं.
Tagged:
World Cup 2023 team india jasprit bumrah Rohit Sharma