रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही ये 3 खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के अगले हिटमैन, एक तो हर मैच में मचा रहा है बवाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma के संन्यास लेते ही ये 3 खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के अगले हिटमैन, एक तो हर मैच में मचा रहा है बवाल

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में की थी। हर खिलाड़ी की तरह शुरुआती दौर में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह के चोटिल हो जाने के बाद उनकी टीम इंडिया में अचानक एंट्री हुई।

टूर्नामेंट के चार मुकाबलों में धुआंधार बल्लेबाजी कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में अपनी जगह लगभग पक्की की। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए कई बड़ी और अहम पारियां खेल अपना नाम बनाया। इसके चलते विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। रोहित शर्मा टीम इंडिया के खूंखार बल्लेबाजों में से एक हैं।

अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से उन्होंने फैंस का दिल जीता है। मगर अब उनकी (Rohit Sharma) बढ़ती उम्र की वजह से कहा जा रहा है कि वह जल्द ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद हिटमैन की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं टीम इंडिया के इन तीन सितारों पर....

Rohit Sharma के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं 'हिटमैन'

यशस्वी जायसवाल

publive-image

इस सूची का सबसे पहला नाम टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है। बहुत ही कम समय में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर अपना नाम बना लिया है। सात महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड्स अपने बना लिए हैं। कुछ मामलों में यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ दिया है।

जुलाई 2023 में 22 वर्षीय बल्लेबाज ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। 9 मैच की 16 पारियों में उन्होंने 68.53 की औसत से 1028 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो दोहरे शतक भी निकले। इतना ही नहीं, यशस्वी जयसवाल भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह छक्के-चौके लगाने की क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ईशान किशन

publive-image

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की वजह से उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा। हालांकि, अब वह टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ईशान किशन एक युवा और आक्रामक बल्लेबाज हैं जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

इतना ही नहीं उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। अपनी इसी प्रदर्शन के बूते ईशान किशन ने साबित किया है कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने की क्षमता रखते हैं। यह युवा बल्लेबाज अपने बेहतरीन स्ट्राइक रेट और शॉट सेलेक्शन के लिए भी जाना जाता है. उनके पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की काबिलियत है।

शुभमन गिल

publive-image

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के अगले हिटमैन बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। 23 साल के इस बल्लेबाज ने पिछले दो सालों में दुनिया के सामने अपनी काबिलियत का शानदार नमूना पेश किया है। साथ ही इस बात का भी प्रमाण दिया है कि वे अपनी उम्र के हिसाब से बहुत ही परिपक्व बल्लेबाज हैं और उनमें शानदार बल्लेबाजी तकनीक है।

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई। 83 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 4014 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्हें कई बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। लिहाजा, लेकिन शुभमन गिल में निश्चित रूप से 'हिटमैन' बनने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team ISHAN KISHAN yashasvi jaiswal shubman gill