टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का समापन हो गया. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा कर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम 13 बाद विश्व कप को अपने नाम करने में कामयाब रही. आखिरी बार भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2011 में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल के बाद भारतीय टीम के 2 सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि अब एक और खिलाड़ी जल्द ही टी-20 क्रिकेट से इस्तीफा सौंप सकता है. इस खिलाड़ी को स्क्वाड में होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है.
इन 2 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) फाइनल को यादगार बनाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया.
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करते समय विराट ने अपने टी-20 क्रिकेट से अलविदा लेने की आधिकारिक घोषणा की थी. वे इस दौरान काफी भावुक भी हुए थे.
वहीं थोड़ी देर बार रोहित शर्मा ने भी अपनी पोस्ट मैच इंटरव्यू में टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. दोनों खिलाड़ी अब भारत की ओर से कभी टी-20 की जर्सी में नज़र नहीं आएंगे. हालांकि अब एक और खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है.
ये खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान
रोहित विराट के बाद युज़वेंद्र चहल टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.चहल को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था.
लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी. युवा खिलाड़ी भी इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस लिहाज़ से चहल को भी भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है.
उन्होंने एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. मौके न मिलने की वजह से चहल भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ऐसा रहा रोहित विराट का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप (2024T20 World Cup 2024) में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले गए 8 मैच में 36.71 की औसत के साथ 257 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.
वहीं विराट कोहली का बल्ला विश्व कप में नहीं चल सका. उन्होंने केवल फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने 8 मैच में 151 रन बनाए.