रोहित शर्मा की जगह 1 साल बाद टेस्ट कप्तान होगा ये खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma की जगह 1 साल बाद टेस्ट कप्तान होगा ये खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा क्रिकेट प्रेमियों के मन में आजकल ये सवाल जरूरी घूम रहा है। रोहित शर्मा अब ज्यादा दिन तक क्रिकेट खलेते हुए नहीं दिखाई देंगे। जिसकी वजह है उनकी बढ़ती उम्र और फिटनेस। 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय वन-डे और टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान हैं लेकिन उनकी उम्र 37 साल हो चुकी है जिसकी वजह से अब वो दो या तीन साल से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेल पाएंगे। इसी मुद्दे पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने बता दिया है कि कौन सा खिलाड़ी रोहित को बाद टीम इंडिया की कमान संभालेगा। 

यह भी पढ़िए- आर अश्विन का कानपुर टेस्ट में बड़ा कारनामा, इस मामले में कुंबले-हरभजन को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी होगा कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। उनके बाद टीम में कई ऐसे दावेदार हैं जो टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में कमान संभाल सकते हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर अगर किसी खिलाड़ी ना नाम नजर आ रहा है तो वो खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत। आकाश चोपड़ा ने भी हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस बात को लेकर कई बड़ी बाते कहीं हैं। 

ऋषभ पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत को किसी भी टीम का कप्तान नहीं बनाए जाने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा,

“ऋषभ कप्तान नहीं है। वह अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेलेंगे। पूर्व ओपनर ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है और कोई किसी की भी कप्तानी में खेल सकता है, लेकिन क्या अब ऋषभ पंत भारत की कप्तानी के भी दावेदार नहीं हैं। मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं। वह इकलौते ऐसे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़े हैं।”

दिलीप ट्रॉफी में नहीं बनाया पंत को कप्तान 

हाल ही में हुए घरेलू टूर्नामेंट में कई बड़े भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे। इस टूर्नामेंट को लेकर 4 टीमों का ऐलान किया गया था। जिसमें ऋषभ पंत को अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में इंडिया बी टीम में रखा गया था। चार टीमों में से उन्हें किसी भी टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आकाश चोपड़ा बीसीसीआई के इस पैसले से थोड़े असहमत नजर आए थे। खैर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कौन बनेगा भारतीय टीम का कप्तान इस बात का फैसला बीसीसीआई की तरफ से कर दिया जाएगा। 

यह भी पढ़िए- क्रुणाल पांड्या ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से किया ‘फायर’, चौके-छक्के की बारिश कर सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

Rohit Sharma rishabh pant Akash Chopra