Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेते ही 17 साल का यंग खिलाड़ी बना कप्तान, BCCI ने सौंपी कमान, इंग्लैंड दौरे पर करेगा कप्तानी

Published - 22 May 2025, 04:14 PM | Updated - 22 May 2025, 04:32 PM

After Rohit Sharma 17 Year Old Young Player Becomes The Captain Of The Indian Team

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड सीरीज का आगाज करना है। लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद से टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, ये सवाल सभी के जहन में है। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 17 साल के युवा खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 24 जून से सीरीज के लिए कप्तान बना दिया है। वो भारतीय टीम को इंग्लिश टीम के खिलाफ लीड करेंगे।

Rohit Sharma की रिटायरमेंट के बाद ये खिलाड़ी इंग्लैंड में करने वाला है कप्तानी

India U 19 Tour Of England Ayush Mhatre Is Captain Of Indian Under 19 Team 1

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 के बाद टेस्ट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। हिटमैन में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टेस्ट से संन्यास लिया था। जिसके बाद अब बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान करने वाली है। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने भारत के अंडर-19 दौरे का कार्यक्रम और टीम की अनाउंसमेंट कर दी है। जिसमें 17 साल के आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान बनाया गया है।

IPL में आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया डेब्यू

आयुष म्हात्रे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। खिलाड़ी को इस आईपीएल सीजन में सीएसके ने अपने साथ जोड़ा है। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला था। जहां पर खिलाड़ी ने 32 रनों की पारी खेली थी। वहीं, आरसीबी के खिलाफ खिलाड़ी ने 94 रन बना डाले थे। खिलाड़ी ने अब तक इस सीजन 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 187.27 की शानदार स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं।

बीसीसीआई ने गुरुवार को प्रेस रिलीज में इसका ऐलान किया है। बीसीसीआई ने बताया कि 'जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है। इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की युवा एकदिवसीय श्रृंखला और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं।'

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम का शेड्यूल

मंगलवार, 24 जून- 50 ओवरों का वार्म-अप मैच

शुक्रवार, 27 जून- पहला वनडे
सोमवार, 30 जून- दूसरा वनडे
बुधवार, 2 जुलाई- तीसरा वनडे
शनिवार, 5 जुलाई- चौथा वनडे
सोमवार, 7 जुलाई- पांचवा वनडे

12 से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच
20 से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में कमबैक करने का गौतम गंभीर नहीं देंगे इस खिलाड़ी को मौका

Tagged:

Rohit Sharma Ayush Mhatre Ind vs Eng Under 19 Indian Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.