Rohit Sharma के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? मुख्य चनकर्ता ने किया खुलासा, जानिए रेस में कौन से नाम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI To Groom KL Rahul Jasprit bumrah and rishabh pant as future captains Under Rohit sharma

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंपी गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 फरवरी को भारतीय टीम आखिरी टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेलने उतरेगी. वहीं विराट कोहली की जगह टेस्ट कप्तान की बागडोर भी अब हिटमैन सौंप दी गई है. वहीं टेस्ट टीम की उप-कप्तानी जसप्रीत बुमराह को दी गई है. लेकिन, रोहित शर्मा के बाद इस रेस में कौन होगा उसे लेकर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) खुलासा किया है.

हिटमैन के बाद किन्हें कप्तान बनाने की ओर देख रही है बीसीसीआई

After Rohit Sharma Team India Test Captaincy

शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ टीम का ऐलान करने के साथ ही बीसीसीआई ने हिटमैन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. टीम के सेलेक्शन के बारे में बात करते हुए चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने बताया कि वह कुछ युवा खिलाड़ियों को कप्तान बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम की कप्तानी दी गई थी.

लेकिन, उन्हें अपनी कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  अनफिट थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा नहीं थे. उस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी दी गई थी. चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाने की वजह के बारे में भी खुलासा किया है.

इन युवाओं को कप्तान के लिए तैयार कर रही है बीसीसीआई

jasprit bumrah and kl rahul

चेतन शर्मा ने टीम के अनाउंसमेंट के बाद बताया कि वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में कुछ युवाओं को नया कप्तान बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं. उनके मुताबिक बीसीसीआई केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को अगला कप्तान बनाने के लिए ग्रूम कर रहे हैं. यह बड़ा कारण है कि इन खिलाड़ियों को उप-कप्तान बनाया जा रहा है. फिलहाल टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत और केएल राहुल को आराम दिया गया है. यही कारण है कि टीम की उप-कप्तानी बुमराह को सौंपी गई है.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की गई 18 सदस्यीय टीम

Test Team Against Sri Lanka

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार

Rohit Sharma kl rahul jasprit bumrah rishabh pant IND vs SL test Series 2022