Rohit Sharma के संन्यास लेते ही इंग्लैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का खाका तैयार, नए कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने
Published - 08 May 2025, 05:34 PM | Updated - 08 May 2025, 05:37 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। इस सीरीज से टीम इंडिया को नया कप्तान मिलने है, क्योंकि दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान चुके हैं। हिटमैन के संन्यास लेने के बाद किन खिलाड़ियों को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड जा सकते हैं। किसे कप्तान और किसे उप-कप्तान बनाया जा सकता है? जानिए इस रिपोर्ट में...
इस खिलाड़ी के हाथ में होगी कप्तानी?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथ में जा सकती है। गिल इंग्लिश टीम के खिलाफ टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह भी टीम की कप्तानी की रेस में शामिल बताए जा रहे थे। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट में ये बात साफ हो गई है कि बीसीसीआई बुमराह को ज्यादा वर्कलोड में नहीं डालना चाह रहा है। खिलाड़ी को फिटनेस के मद्देनजर बुमराह को कप्तान बनाना मुश्किल मालूम दे रहा है।
साई सुदर्शन का होगा डेब्यू!
भारतीय सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बैकअप खिलाड़ी कहा जा रहा था। पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। लेकिन अब हिटमैन की जगह साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसी के साथ ही केएल राहुल को भी सलामी पोजिशन पर वापसी करते देखा जा सकता है। टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत,ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी को बल्लेबाज के तौर पर देखा जा सकता है।
कुलदीप को मिल सकता है इंग्लैंड में मौका
जैसा कि हम जानते हैं कि टीम इंडिया को इंग्लैंड की मेजबानी में मैच खेलना है। ऐसे में वहां की तेज तर्रार पिचों पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर मौका दिया जा सकता है। साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिल सकता है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी यूनिट में शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वॉड
केएल राहुल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर
डिसक्लेमर- ये ऑफिशियल टीम नहीं है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन और पिछली सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के मुताबिक ये स्क्वॉड चुनी गई है।
ये भी पढ़ें- "एक दिन तो ये होना ही था..", Rohit Sharma के संन्यास लेने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंका देने वाला बयान
Tagged:
Rohit Sharma shubman gill team india Ind vs Eng kl rahul