IPL 2025 से ही अगरकर ने ढूंढ निकाला भारत का नया कप्तान, टेस्ट के साथ तीनों फॉर्मेट में संभालेगा Rohit Sharma की विरासत
Published - 06 May 2025, 12:58 PM | Updated - 06 May 2025, 01:07 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: रोहित शर्मा फिलहाल 2 साल तक कहीं नहीं जा रहे हैं। लेकिन उनका रिटायरमेंट तय है। क्योंकि वो अपने करियर के आखिरी दौरे में है। ऐसे में उनके जाने के बाद भारत को एक ऐसे कप्तान की जरूरत होगी, जो रोहित के बाद उनके जूते में फिट बैठ सके। यह तलाश टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पूरी कर ली है। जल्द ही एक खिलाड़ी भारत के नए कप्तान के तौर पर नजर आ सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...?
अजीत अगरकर ने ढूंढ लिया है Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट!

आपको बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि शुभमन गिल टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के डिप्टी हो सकते हैं। पहले ये जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने लगातार पांच मैच खेले, जिसके बाद उनकी पीठ में चोट की समस्या हुई।
इस चोट के कारण वह 3 महीन तक क्रिकेट से दूर हो गए, इसलिए भारतीय सेलेक्टर बुमराह को ये जिम्मेदारी नहीं देना चाहते। क्योंकि वो तेज गेंदबाज को इंग्लैंड सीरीज में सभी मैच नहीं खिलाएंगे। यही वजह है कि चयनकर्ता उनकी जगह उपकप्तान की भूमिका में ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे हैं, जो युवा हो और भविष्य में टीम की कप्तानी कर सके। साथ ही पांच मैच भी खेल सके।
Rohit Sharma के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान बन सकते
यही वजह है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया की उपकप्तानी मिल सकती है। हाल ही में आई टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। आपको बता दें कि गिल वनडे के भी उपकप्तान हैं और टी20 में भी वह यह भूमिका निभा चुके हैं। यहां तक कि अब खबर ये है कि उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी उपकप्तान के तौर पर ले जाया जाएगा। ऐसे में एक बात स्पष्ट होती है कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर तीनों ही फॉर्मेट में देख रही है।
बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की देखरेख में गिल को भारत के भावी कप्तान के तौर पर तैयार कर रहे हैं। ऐसे में सारी चीजें साफ इशारा कर रही हैं कि गिल भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं।
शुभमन गिल ने अब तक इतनी बार की है टीम इंडिया की कप्तानी
गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टी20 में कप्तानी करते हुए टीम को 4-1 से जीत दिलाई है। वे आईपीएल में गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी टीम को 10 में से 7 जीत दिलाकर प्लेऑफ का प्रबल दावेदार बना दिया है। इससे पता चलता है कि गिल के पास कप्तानी का अनुभव है और वे टीम को संभालने की क्षमता रखते हैं।
ये भी पढिए : ब्रेकिंग: बैन लगने के बाद भी खेलेंगे Kagiso Rabada, खुद गुजरात टीम ने दी अपडेट, इस मैच में उतरेंगे टीम के साथ
Tagged:
shubman gill team india Rohit Sharma