रोहित शर्मा: इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलना जाना हैं। यह वर्ल्ड कप भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाला है, जो अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. ये खिलाड़ी विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं । उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी है। बता दें कि रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं। 36 वर्षीय रोहित शर्मा के लिए लंबे समय तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कप्तानी करना संभव नहीं होगा। ऐसे में टीम इंडिया को रोहित शर्मा के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी की तलाश होगी। रोहित के बाद कप्तानी कौन संभाल सकता है। आइये आपको बताते हैं...
यह खिलाड़ी बन सकता हैं कप्तान
ऐसे में कई लोगों के दिमाग में रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या का नाम आएगा जो रोहित के बाद टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में कई बार रोहित की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तान बनाया गया था. लेकिन हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. वह हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान। हालांकि यह फैसला टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई का होगा। लेकिन देखा जाए तो टीम इंडिया में रोहित शर्मा के बाद कप्तान बनने के लिए ऋषभ पंत सबसे बेहतर विकल्प हैं।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि तीनों फॉर्मेट में उनकी जगह पक्की हो गई है। ऋषभ पंत का दिमाग तेज है। ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सभी गुण हैं। पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए शानदार काम किया है। वर्तमान में वह मौजूदा आईपीएल सीजन नहीं खेल रहे हैं। हादसे में चोटिल होने के कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन जल्द ही वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
सुनील गावस्कर ने मानी ये बात
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी एक बार इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ऋषभ पंत ने कम समय में काफी प्रभावित किया है और अब उन्हें कप्तानी दी जानी चाहिए। गावस्कर ने मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण देते हुए कहा कि पंत इसके लिए तैयार हैं. सुनील गावस्कर ने कहा था कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गावस्कर का कहना है कि पटौदी को बहुत कम उम्र में कप्तान बनाया गया और उन्होंने काफी सफलता हासिल की, तो पंत भी कर सकते हैं।
सिर्फ 25 साल हैं ऋषभ पंत
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत की उम्र अभी महज 25 साल है। गावस्कर के बयान को इस तरह देखें तो ऋषभ पंत को जल्द ही कप्तानी मिल सकती है. मालूम हो कि विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान 29 साल की उम्र में मिली थी। ऐसे में बीसीसीआई का लक्ष्य ऋषभ पंत को नया कप्तान तैयार करना होगा। अगर भारत को नया कप्तान बनाना है तो ऋषभ पंत एक अच्छा विकल्प हैं।