रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही अगरकर इस खिलाड़ी को बनाएंगे कप्तान! सालभर से क्रिकेट को छोड़ कर रहा है ये काम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसलिए वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन वह दो मैच की टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे। रोहित शर्मा के लिए यह टेस्ट श्रृंखला बेहद खास होने वाली है, क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसके बाद वह (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की कमान कौन संभाल सकता है?

Rohit Sharma के संन्यास के बाद यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान!

rohit sharma

दरअसल, पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे सकते हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कार्यभार कम करने के कारण वह यह फैसला ले सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई और खुद रोहित शर्मा ने सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

लेकिन अगर रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा इस पर सवालिया निशान है। ऐसे में आपको बता दें कि इस पद के लिए ऋषभ पंत सबसे बड़े दावेदार हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

लंबे समय से टीम से दूर

publive-image

ऋषभ पंत पिछले एक साल से टीम इंडिया से दूर हैं। दिसंबर 2022 में उनका गंभीर एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। वहीं, इन दिनों ऋषभ पंत रिकवरी में लगे हुए हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह कब फिट होंगे। ऋषभ पंत भले ही इस समय ब्रेक पर हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है।

उन्होंने पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी की है। जबकि, अब तक ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है। मगर रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

पूर्व खिलाड़ी ने भी बताया था Rohit Sharma का बेस्ट रिप्लेसमेंट 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में बताया था कि अगर रोहित शर्मा कप्‍तानी छोड़ने का फैसला करते हैं तो उनकी जगह कौन अगला टेस्‍ट कप्‍तान बन सकता है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा था जिसमें आकाश चोपड़ा ने कहा था कि उन्हें लगता है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में 24 कैरेट गोल्‍ड बताया था। हालांकि, आकाश चोपड़ा शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci team india Rohit Sharma indian cricket team rishabh pant