New Update
Rohit Sharma: 5 जून से भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर शानदार आगाज किया था. अब टीम इंडिया की अग्नि परिक्षा 9 जून को होनो वाली है. जहां पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा. मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि इस मैच से पहले रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी चोटिल है, जिसे भारत के लिए सबसे बड़ी टेंशन बताई जा रही है.
Rohit Sharma हुए थे चोटिल
- दरअसल भारतीय टीम ने 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था. हालांकि इस मैच में नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम कि पिच पर काफी असमतल उछाल देखनो को मिला था.
- भारतीय बल्लेबाज़ों को रन बनाने में भी कठिनाई हो रही थी. मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी चोट लगी थी. ऐसे में उन्हें बीच मैच में ही मैदान छोड़ने का फैसला किया था.
- हालांकि रोहित ने मैच के बाद माना कि उनकी चोट गंभीर नहीं थी. लेकिन रोहित के अलावा एक और खिलाड़ी को भी इस मैदान पर चोटिल होना पड़ा था.
ये खिलाड़ी हुआ था चोटिल
- आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान उन्हे भी अतिरिक्त बाउंस के कारण कई गेंदें शरीर पर लगी थी. पंत भी इस मैच में चोट का शिकार हुए थे.
- वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पंत कितने फिट हैं? इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है. बता दें कि नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम कि पिच पहले से ही विवादों में हैं.
- यहां की आउटफील्ड और पिच को लेकर बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं. कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि ये पिच खिलाड़ियों के लिए खतरनाक हो सकती है.
- बता दें कि इस मैदान को केवल 1.5 महीना पहले ही तैयार किया गया है और साथ ही ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है.
राहुल द्रविड़ भी दे चुके हैं सलाह
- भारतीय टीम ने इसी मैदान पर ही बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था. तब दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी इस मैदान पर असमतल उछाल का सामना करना पड़ा था.
- तब टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा था कि हमारे खिलाड़ियों को खुद का ख्याल रखना पड़ेगा. मैदान का आउटफील्ड भी खराब है, जिससे खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग आदी की समस्या हो सकती है.