रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही, हार्दिक बुमराह या सूर्या नहीं, गौतम गंभीर इस होनहार खिलाड़ी को बनाएंगे वनडे टीम का कप्तान
Published - 28 Apr 2025, 11:20 AM

Rohit Sharma: टीम इंडिया के लिए आने वाले 1 से 2 साल काफी बदलाव भरे हो सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के आखिरी दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीताने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. वहीं साल 2027 में आईसीससी वनडे विश्व कप खेला जाना है जो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी टूर्नामेंट साबित सकता है.
हिटमैन टाइटले जीतन के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. जिसके बाद बीसीसीआई नई कप्तान की तलाश में जुट जाएगी. ऐसे में गौतम गंभीर छुपे रूस्तम इस खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट की बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
वनडे विश्व कप 2027 के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/28/iRag0km1VROYqJC1IzgU.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में हिटमैन की नजर साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर है, साल 2023 में रोहित शर्मा का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल मैच में हार मिली थी. लेकिन, इस बार 37 वर्षीय रोहित शर्मा की पूरी की वनडे में टीम इंडिया को वनडे में आईसीसी ट्रॉफी जिताया जाए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित इस टूर्नामेंट के बाद एकदिवस्यी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है वनडे टीम की कमान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे विश्व कप 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो उसके बाद बड़ा सवाल ये होगा कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा ? इस पर बीसीसीआई को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है. क्योंकि, वनडे कप्तान की रेस में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. लेकिन, खेल एक्सपर्ट्स की माने तो चयनकर्ता श्रेयस अय्यर को वनडे टीम की कमान सौंप सकते हैं.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने जीता था टाइटल
श्रेयस अय्यर कमाल के बल्लेबाज के साथ साथ एक अच्छे लीडर भी है. उनके पास नेतृत्व करने की कमाल की क्षमता है. आईपीएल में देखा जा चुका है. केकेआर को उन्होंने अपनी कप्तानी में खिताब जीताया. घरेलू क्रिकेट में शानदार कैप्टेंसी का नमूना पेश कर चुके हैं. ऐसे में सूर्या को टी20 और अय्यर को वनडे में कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.