New Update
Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम से रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने संन्यास ले लिया. अब वो भारतीय टी-20 टीम में कभी नज़र नहीं आएंगे. हिटमैन ने विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने बतौर बल्लेबाज़ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और बेहतरीन कप्तानी का मुज़ायरा भी पेश किया. हालांकि रोहित के संन्यास के बाद भारतीय टी-20 में एक खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
Rohit Sharma के संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को मिला जिम्मा
- भारतीय टीम विश्व कप के बाद पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए ज़िम्बाब्वे में है. शुभमन गिल टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद भारतीय टीम का ये पहली टी-20 सीरीज़ है.
- इस सीरीज़ के आखिरी तीन मुकाबले के लिए संजू सैमसन को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें टीम का उपकप्तान घोषित किया है.
- संजू को पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्हें शुरुआती दो मैच के लिए बाहर होना पड़ा. क्योंकि विश्व कप 2024 जीतने के बाद संजू विक्ट्री परेड का हिस्सा बने थे.
टी-20 विश्व कप में नहीं मिला मौका
- संजू को आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टी-20 टीम में विश्व कप 2024 के लिए मौका मिला. लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला.
- रोहित ने उन्हें एक भी मैच की अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया. संजू को केवल बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने का मौका मिला था. हालांकि अब उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है.
आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में संजू ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी के अलावा शानदार कप्तानी की थी. उन्होंने राजस्थान को प्लेऑफ तक का भी सफर तय कराया. सीज़न में खेले गए 15 मैच में उन्होंने 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया था.
- इस दौरान उन्होंने 153.47 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. सीज़न में उन्होंने 5 अर्धशतक भी अपने नाम किया था. इसके बावजूद संजू को टी-20 विश्व कप 2024 में मौका नहीं मिला. उन्होंने अपने 9 साल के इंटरनेशनल करियर में पहली बार विश्व कप में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें: गंभीर के आने से चमकी भुवनेश्वर कुमार की किस्मत, इस सीरीज में हेड कोच ने कराई वापसी