रोहित शर्मा से वनडे और टेस्ट की कप्तानी छीन लेगा ये खिलाड़ी, सुनील गावस्कर भी कर चुकें हैं भविष्यवाणी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma से वनडे और टेस्ट की कप्तानी छीन लेगा ये खिलाड़ी, सुनील गावस्कर भी कर चुकें हैं भविष्यवाणी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma )ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित ने टी-20 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है. हालांकि अब हिटमैन, भारत के लिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभालते हैं. लेकिन एक खिलाड़ी है जो रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत के लिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभाल सकता है. इस खिलाड़ी की तारीफ सुनील गावस्कर भी कर चुके हैं.

Rohit Sharma जल्द लेंगे संन्यास!

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल 37 साल के हैं. ऐसे में वो आने वाले कुछ सालों में ही वनडे और टेस्ट से संन्यास ले लेंगे. कई रिपोर्ट में ये दावा किया जा चुका है कि रोहित, वनडे विश्व कप 2027 के बाद टीम इंडिया को अलविदा कह देंगे.
  • ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा. लेकिन दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित के बाद एक खिलाड़ी की बतौर कप्तान जमकर प्रशंसा की थी.

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

  • रोहित के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है. ऋषभ तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं साथ ही टेस्ट में उनके आंकड़े शानदार है. ऋषभ लंबी रेस के भी घोड़े हैं.
  • ऐसे में उन्हें कप्तान के रूप में देखा जा सकता है. वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कप्तानी करते हैं. विकेटकीपर के रूप में पंत के पास शानदार तकनीक है.
  • इसके अलावा उनमें सीखने की ललक काफी ज्यादा है. पंत एक चिंगारी की तरह हैं, जो आगे चल कर एक बड़ी आग में तबदील हो सकते हैं.

गावस्कर कर चुके हैं तारीफ

  • इंडिया टुडे से बात-चीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा था कि पंत ने पिछले कुछ सालों में खासा प्रभावित किया है और अब उन्हें कप्तानी दे देनी चाहिए.
  • उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह पटौदी को कम उम्र में ही भारत का कप्तान बना दिया गया था और उन्होंने भारत के लिए शानादार काम किया ठीक उसी तरह पंत भी भारत के लिए शानदार भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें; 6,6,6,4,4,4,4… रणजी में आया सूर्यकुमार यादव का आया तूफान, 232 गेंदों में ताबड़तोड़ जड़ डाले इतने रन

team india Rohit Sharma sunil gavaskar