Rohit Sharma के बाद रिटायरमेंट की लिस्ट में आया अब इस खिलाड़ी का नाम, बन गया है संन्यास लेेने का पूरा दबाव

Published - 08 May 2025, 08:54 PM | Updated - 08 May 2025, 08:55 PM

Rohit Sharma , bcci , gautam gambhir

Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने 7 मई को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले यह फैसला लिया है। उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह कप्तान होंगे। लेकिन उन्होंनेअचानक से बड़ा फैसला लिया। हालांकि, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कुछ भी अचानक नहीं हुआ। उन्हें पहले ही बता दिया गया था। चयनकर्ता उनके ऊपर किसी खिलाड़ी को चुनने के बारे में सोच रहे हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में एक और सीनियर खिलाड़ी को रिटायरमेंट का अल्टीमेटम दिया गया है। अब आइए जानते हैं वह कौन है

Rohit Sharma के बाद यह खिलाड़ी कर सकता है संन्यास

Rohit Sharma Retirement ICC Did Special Thank You Post For Hitman

मालूम हो कि रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 7:29 बजे रिटायरमेंट की जानकारी दी। अब उनके अचानक लिए गए फैसले से हर कोई हैरान है। लेकिन दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला अचानक नहीं था।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रोहित को पहले ही बता दिया गया था कि चयनकर्ता इंग्लैंड सीरीज में कप्तान के तौर पर किसी और को देख रहे हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोहित शर्मा को 14 या 15 मई को अपने रिटायरमेंट की घोषणा करनी थी, लेकिन उन्होंने एक सप्ताह पहले ही इसकी घोषणा करके हलचल मचा दी।

Rohit Sharma के बाद सीनियर खिलाड़ी को अल्टीमेटम

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बारे में ही नहीं, बल्कि इस रिपोर्ट में उसी सूत्र का हवाला देते हुए यह भी बताया गया है कि चयनकर्ताओं ने टेस्ट क्रिकेट के लिए एक और सीनियर खिलाड़ी को अल्टीमेटम दिया है। इसकी वजह यह है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच रहे हैं। इसके मुताबिक सीनियर खिलाड़ी को बताया गया है कि भविष्य में उनकी जगह नहीं लगती। ऐसे में रिटायरमेंट का फैसला सीनियर खिलाड़ी के हाथ में छोड़ दिया गया। हालांकि, इस रिपोर्ट में ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि यह सीनियर खिलाड़ी कौन है। लेकिन अगर मौजूदा समय के सीनियर खिलाड़ियों पर नजर डालें तो वे विराट कोहली और रवींद्र जडेजा हैं।

ऐसा रहा जडेजा और विराट कोहली का प्रदर्शन

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवींद्र जडेजा भी थके हुए थे। उन्होंने बल्ले से कुछ उपयोगी और कीमती पारियां खेलीं। उन्होंने 4 विकेट लिए। उन्होंने 3 मैचों में 135 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 5 मैचों में 190 रन बनाए। वे पर्थ में शतक बनाने में नाकाम रहे। बाकी में उन्होंने फ्लॉप मैच खेले। रोहित शर्मा (Rohit Sharma )ने 3 मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए।

ये भी पढिए : VIDEO: PSL मैच से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, हमले में रावलपिंडी स्टेडियम हुआ तबाह, अब इस शहर में होंगे मैच

Tagged:

Gautam Gambhir bcci Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.