Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेते ही इन 3 खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, सालों से मौका पाने का कर रहे थे इंतजार
Published - 08 May 2025, 12:17 PM | Updated - 08 May 2025, 12:20 PM

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 7 मई को आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार और घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की है। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जगह कौन लेगा, यह बड़ा सवाल होगा। हिटमैन की जगह लेने के लिए टेस्ट क्रिकेट टीम में तीन उम्मीदवार हैं, जिन्हें बीसीसीआई मौका दे सकता है। आइए जानें वो कौन हैं..?
Rohit Sharma की जगह लेने के इंतजार में बैठे इन 3 खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले
साई सुदर्शन

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) इस समय काफी अच्छी फॉर्म में हैं। आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। साथ ही उन्हें इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अनुभव भी है। मालूम हो कि पिछले काउंटी सीजन में वो इंग्लैंड में खेले थे, जहां उन्होंने शतक भी लगाया था। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता साई पर भरोसा दिखा सकते हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकते हैं।
अगर साई के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 29 मैचों में 39 की औसत और 58 की स्ट्राइक रेट से 1957 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं. इन मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 213 रन रहा है।
अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने कई बार टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई है। लेकिन अब तक वह डेब्यू नहीं कर पाए हैं। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट के बाद उनके लिए दरवाजे खुल जाएंगे। अभिमन्यु के घरेलू क्रिकेट पर नज़र डालें तो वह बेहद शानदार हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में खूब रन बनाए हैं। उन्होंने 101 मैचों में 48 की औसत और 58 की स्ट्राइक रेट से 7674 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 27 शतक निकले हैं। इसके अलावा 233 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
ईशान किशन

ईशान किशन (Ishan Kishan) भी ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ़ दो टेस्ट मैच ज़रूर खेले हैं। लेकिन उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है. यही वजह है कि वह रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के टेस्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। किशन के टेस्ट इंटरनेशनल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 2 मैचों में 78 की औसत से 78 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 58 मैचों में 37 की औसत और 69 की स्ट्राइक रेट से 3447 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 258 रहा है।
Tagged:
Sai Sudarshan Abhimanyu Easwaran Rohit Sharma