वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही रोहित शर्मा कप्तानी से लेंगे रिटायरमेंट, ये नया खिलाड़ी संभालेगा भारत की कमान, सेमीफाइनल से पहले हुए ऐलान

Published - 13 Nov 2023, 10:45 AM

Rohit Sharma, KL Rahul , Team India

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच अब खत्म हो चुके हैं. लीग प्रतियोगिता में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 9 मैचों में 9 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही. लीग मैच खत्म होने के बाद अब सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे. आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की टी20 कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

वर्ल्ड कप के बाद Rohit Sharma ले सकते हैं संन्यास

Rohit Sharma

मालूम हो कि इस बात की प्रबल संभावना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे. इसका मुख्य कारण उनकी उम्र है. आपको बता दें कि वह 36 साल के हैं. इस उम्र में बहुत कम खिलाड़ी टी20 खेलते है. ऐसे में संभावना है कि वह टी20 से संन्यास ले लें और सिर्फ टेस्ट और वनडे पर ही फोकस करें. वही रोहित काफी समय से टी20 नहीं खेला रहे है.

उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. इस दौरान पंड्या की कप्तानी भी शानदार रही. लेकिन उसके साथ एक समस्या है. वह जल्दी चोटिल हो जाता है. इस वजह से अक्सर टीम से अंदर बाहर होते रहते है. इस वजह से अक्सर टीम प्रबंधक को भारत की कप्तानी को लेकर परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

केएल राहुल के रूप में विकल्प उपलब्ध

हालांकि अब टीम मैनेजमेंट इस समस्या से निजात पा सकता है. क्योंकि टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में कप्तानी का विकल्प मिल गया है. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद राहुल को टीम इंडिया का कप्तान माना जा रहा था. लेकिन फॉर्म में गिरावट और लगातार खराब प्रदर्शन ने उन्हें रेस से बाहर कर दिया. लेकिन मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी फॉर्म दोबारा हासिल कर ली है. ऐसे में चयनकर्ता के पास राहुल के रूप में टी20 की कप्तानी का विकल्प मौजूद है.

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

गौरतलब है कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के तुरंत बाद 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ ही दिनों में कर दिया जाएगा. ऐसी संभावना है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी गायब रहेंगे. इनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और केएल राहुल शामिल हैं. लेकिन वह जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में नजर आ सकते हैं. इस सीरीज में चयनकर्ता राहुल को कप्तानी देकर आजमा सकते हैं. अगर वह कप्तानी में सफल रहे तो वह निश्चित तौर पर टीम इंडिया के स्थायी कप्तान बन सकते हैं.

केएल राहुल का ऐसा रहा है कप्तानी रिकॉर्ड

अगर केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है. उन्होंने 1 टी20 और 2 टेस्ट में टीम की कमान भी संभाली है. वनडे में उसे 3 मैचों में हार मिली है, जबकि 4 मैचों में जीत मिली है। टीम ने टेस्ट और टी20 दोनों में जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें: सेमाइफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका

Tagged:

team india kl rahul Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.