रोहित-विराट के बाद भारत के सबसे चहेते क्रिकेटर ने भी लिया संन्यास, फैंस को नहीं हो रहा यकीन

Published - 11 Jun 2025, 01:23 PM | Updated - 25 Jul 2025, 12:01 AM

Virat Kohli 76

पिछले कुछ समय से क्रिकेट जगत से हर दिन संन्यास की खबरें आ रही हैं। मई में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद अब तक कई क्रिकेटर रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं। इस सूची में क्रिकेट गलियारों के पसंदीदा खिलाड़ी का भी नाम जुड़ गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बाद इस क्रिकेटर ने अचानक संन्यास का ऐलान कर प्रशंसकों को तगड़ा झटका दिया है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....

Virat Kohli के बाद इस खिलाड़ी के संन्यास ने फैंस को दिया 440 वॉल्ट का झटका

Virat Kohli के बाद भारत के सबसे चहेते क्रिकेटर ने भी लिया संन्यास, फैंस को नहीं हो रहा यकीन
Virat Kohliके बाद भारत के सबसे चहेते क्रिकेटर ने भी लिया संन्यास, फैंस को नहीं हो रहा यकीन

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के संन्यास ने क्रिकट फैंस को तगड़ा झटका दिया है। आईपीएल 2025 के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। जहां अभी प्रशंसक इस सदमे से उबर ही रहे थे कि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन के रिटायरमेंट ने क्रिकेट प्रेमियों का दुख और बढ़ा दिया है।

बीते मंगलवार यानी 10 जून को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दी। अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए 29 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह काफी विचार करके ये कदम उठाया रहे हैं।

शानदार रहा है करियर

निकोलस पूरन का क्रिकेट करियर विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह शानदार रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 61 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1983 रन निकले। इस दौरान वह तीन शतक और 11 अर्धशतक जड़ने में कमायब रहे। वहीं, टी20 के 106 मैच में उनके बल्ले से 13 अर्धशतकों के साथ 2275 रन निकले। जबकि टेस्ट क्रिकेट मे उन्होंने डेब्यू ही नहीं किया। निकोलस पूरन आईपीएल समेत दुनियाभर की टी20 लीग में हिस्सा ले चुके हैं। भारतीय टी20 लीग के 90 मैच में उन्होंने 2293 रन बनाए हैं।

इन्हें कहा धन्यवाद

निकोलस पूरन ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट पर फैंस को धन्यवाद कहते हुए लिखा था कि उन्हें जो प्रशंसकों से प्यास मिला है वह उसे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने बताया,

"प्रशंसकों को आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद। आपने मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और अच्छे पलों में गजब के जुनून के साथ जश्न मनाया। मेरे परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों को मेरे साथ इस सफर पर चलने के लिए धन्यवाद। आपके आशीर्वाद और समर्थन ने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। हालांकि मेरे करियर का यह अंतरराष्ट्रीय अध्याय बंद हो गया है, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। मैं टीम और क्षेत्र को आगे की राह के लिए सफलता और शक्ति के अलावा कुछ नहीं चाहता।"

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर