ऋषभ पंत के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी का टूटा पैर, व्हीलचेयर का सहारा लेने को हुआ मजबूर
Published - 26 Sep 2025, 12:02 PM | Updated - 26 Sep 2025, 12:16 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप 2025 खेल रही है। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है जिसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया है। उस टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम नहीं है क्योंकि पंत चोटिल हैं और रिकवरी कर रहे हैं।
लेकिन इसी बीच भारतीय टीम का एक और क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तरह ही चोटिल हो चुका है और व्हीलचेयर पर उस खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ा है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Rishabh Pant के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी चोटिल
भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। पंत को चौथे टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद अंगूठे पर लग गई थी। इस गेंद के लगने के बाद पंत को टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हालत कुछ इस तरह की हो गई थी कि उन्हें व्हीलचेयर से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। अब एक और भारतीय क्रिकेटर का भी यही हाल हो गया है और उन्हें भी व्हीलचेयर से ही मैदान से बाहर ले जाया गया है। हालांकि ये पुरूष क्रिकेटर नहीं बल्कि महिला खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी हैं।
अरुंधति रेड्डी को लगी चोट
भारत और इंग्लैंड (India W vs England W) की टीम के बीच महिला विश्व कप के शुरू होने से पहले अभ्यास मुकाबला खेला जा रहा है। इसी मैच के दौरान भारतीय टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई हैं। फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ने के प्रयास में उनके पैर में चोट लग गई।
अरुंधति रेड्डी इस मुकाबले में एक सफलता भी हासिल कर चुकी थी. लेकिन हीथर नाइट का कैच लेने के चक्कर में उनको चोट का सामना करना पड़ा है। अब उनके ऊपर महिला वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। ऐसा होता है तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।
कब लगी अरुंधति रेड्डी को चोट
दरअसल महिला वनडे विश्व कप के शुरू होने से पहले भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच अभ्यास मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी। भारतीय पारी के 13वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन उनके पैर में चोट लग गई। उसके बाद वह काफी दर्द में भी नजर आई।
इस मुकाबले में उन्होंने 4.4 ओवर की गेंदबाजी की और एमी जोन्स का विकेट भी उन्होंने हासिल किया था। जैसे ही उन्हें चोट लगी फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और फिर उन्हें व्हीलचेयर के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा जिस तरह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ले जाया गया था।
चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो सकती है भारतीय खिलाड़ी
भारतीय महिला टीम की बात की जाए तो टीम को अपना दूसरा अभ्यास मैच 27 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले में अरुंधति रेड्डी हिस्सा ले पाएगी या नहीं फिलहाल इस पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा वह इस वनडे विश्व कप में आगे भी हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इस पर आईसीसी को जवाब का इंतजार है।
अगर इस महिला विश्व कप से अरुंधति रेडी बाहर हो जाती है तो यह भारतीय टीम के मिशन 2025 वर्ल्ड कप जीतने को लेकर एक बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि वह टीम की एक अहम खिलाड़ी है।
यह भी पढ़ें: Uganda vs Zimbabwe 3rd T20I Preview in Hindi: पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी