सिर्फ Rishabh Pant ही नहीं, बल्कि इस 11 करोड़ी खिलाड़ी ने भी तोड़ा संजीव गोयनका का भरोसा, LSG की हार की बनता है बड़ी वजह!
Published - 05 May 2025, 12:13 PM | Updated - 05 May 2025, 12:15 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बीती रात (4 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में लखनऊ के सबसे महंगे खिलाड़ियों ने एक बार फिर से टीम को निराश किया। कप्तान ऋषभ पंत के साथ ही टीम में शामिल 11 करोड़ के खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को निराश किया है। युवा खिलाड़ी को टीम में वापसी का मौका दिया गया। लेकिन वो पंजाब किंग्स के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
इस खिलाड़ी ने पंजाब के खिलाफ के किया निराश

बीती रात को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच हुआ। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पूरे 37 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस दौरान संजीव गोयनका को टीम के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल मंयक यादव ने भी निराश किया। जैसा कि हम जानते हैं कि लखनऊ द्वारा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ की कीमत में खरीदा गया है। जिसके बाद वो अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस साल कई खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाया है। जिसमें मंयक यादव का नाम भी शामिल है, जिन्हें मेगा ऑक्शन में टीम ने 11 करोड़ में खरीदा था।
इंजरी के किया कमबैक, लेकिन गेंदबाजी की लय गायब
मंयक यादव के प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनपर दांव लगाया था। लेकिन 22 साल के युवा खिलाड़ी को इंजरी की वजह से सीजन की शुरुआत में ही बाहर होना पड़ा था। लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी की थी। जिसके बाद उन्होंने मुंबई के खिलाफ ही 40 रन देकर दो विकेट लिए थे। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ गेंदबाज ने 60 रन लुटा दिए, लेकिन कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ को मिली 37 रनों से हार
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच की बात करें, तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना दिए। जिसमें प्रभसिमरन सिंह ने 91 रनों की शानदार पारी खेली है। साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 45 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बनाए। जिसके चलते टीम को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस पारी में आयुष बडोनी ने 74 रनों की पारी खेली है। गेंदबाजी की बात करें, तो लखनऊ की ओर से दिग्वेश राठी, आकाश सिंह ने दो-दो विकेट और प्रिंस यादव ने एक विकेट लिया था। इस मैच में मयंक यादव ने सबसे ज्यादा इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। वहीं, पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे।
Tagged:
rishabh pant Mayank Yadav IPL 2025 PBKS vs LSG