IPL 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ऋषभ पंत के बाद यह धाकड़ खिलाड़ी भी हुआ बाहर 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ऋषभ पंत के बाद यह धाकड़ खिलाड़ी भी हुआ बाहर 

Delhi Capitals: आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. फैंस इस सीजन का हर साल की तरह बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस टूर्नामेंट के लोकल खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजियों के कैंप के साथ जुड़कर मैदान पर पसीना बहा रहे हैं.

लेकिन  IPL 2023 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मुसीबतें कम होने की वजाहें बढ़ती ही चली जा रही है. इंजरी के चलते विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं एक खिलाड़ी को लेकर बुरी खबर आ रही है कि पंत के बाद यह धाकड़ तेज गेंदबाज बाहर हो सकता है.

Delhi Capitals को लगा एक और बड़ा झटका

Anrich Nortje

इस समय वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 87 रनों से शिकस्त दे दी. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.

लेकिन इस दौरान आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) इंजर्ड हो गए. जिसकी वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया है. अगर उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर होती है तो दिल्ली टीम को बड़ा झटका लग सकता है.

नॉर्खिया की चोट दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरा बड़ा झटका बन सकती है. फ्रेंचाइज़ी पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी महसूस कर रही है. अब ऐसे टीम दूसरा बड़ा नुकसान नहीं झेलना चाहेगी.

दिल्ली को रहेगा रिकवरी का इंतजार

Anrich Nortje-IPL 2022

नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं. आईपीएल 2022 में नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्ट की ओर से कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 24.11 की औसत से 9 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.72 की रही थी.

हालांकि अभी इस बात लेकर कुछ साफ नहीं हुआ कि वो आईपीएल 2023 से बाहर होंगे या नहीं. गौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इससे पहले वो अपनी इंजरी से रिकवरी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता तो दिल्ली के राहत राहत की सांस ले सकती है.

यह भी पढ़े: WPL की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मुंबई इंडियंस, ये 3 टीमें कर रही प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई

Delhi Capitals Anrich Nortje IPL 2023