गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला और खतरनाक ऑलराउंडर, रिंकू-पराग-सूर्या से भी ज्यादा है खूंखार, मेजबान की अकेले लगा देगा लंका

author-image
Nishant Kumar
New Update
After rinku-riyan-surya gautam-gambhir found another dangerous all-rounder who can be fatal against Sri Lanka in odi

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने बतौर हेड कोच अपने करियर की शुरुआत शानदार की। उन्होंने श्रीलंका को उनके घर में 3-0 से हराया था। इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में गंभीर ने एक ऐसी समस्या का समाधान खोज निकाला जो सालों से चली आ रही थी। वो थी बैटिंग ऑर्डर में बॉलिंग ना करना।

लेकिन हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने रियान पराग, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से बॉलिंग कराई और भारत को 3-0 से श्रृंखला जिताई। हेड कोच वनडे सीरीज में भी यही करने जा रहे हैं, और उससे पहले एक और खूंखार ऑलराउंडर की खोज उन्होंने कर ली है।

गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला एक और ऑलराउंडर

  • आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी। इस मैच में कई दिग्गज बल्लेबाज मैदान पर वापसी कर रहे हैं, उनमें से एक श्रेयस अय्यर भी हैं।
  • हालांकि, अय्यर सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं करेंगे। बल्कि वो कुछ ओवर बॉलिंग भी कर सकते हैं।
  • उनकी गेंदबाजी की प्रैक्टिस वाली तस्वीर भी वायरल हुई थी। अय्यर को गेंदबाजी की प्रैक्टिस करना गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की दूरगामी सोच है।

अय्यर की गेंदबाजी से टीम इंडिया को होगा फायदा

  • आपको बता दें कि अगर अय्यर गेंदबाजी करते हैं तो इसका फायदा टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट में मिल सकता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने कई ऐसे मैच हारे हैं, जहां गेंदबाजी की कमी रही।
  • मालूम हो कि एक समय टीम इंडिया में युवराज सिंह, सुरेश रैना और खुद सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी योगदान देते थे,
  • जिसका फायदा टीम इंडिया को मिला, जब बल्लेबाज गेंदबाजी में योगदान देते हैं, तो कप्तान को प्लेइंग 11 में एक अतिरिक्त बल्लेबाज का विकल्प मिलता है, जो बल्लेबाजी की गहराई देने काम करता है।
  • ऐसे में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अय्यर से गेंदबाजी में योगदान लेना सही है।

श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी में नहीं मिली है अभी तक सफलता

  • गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर पहले भी गेंदबाजी कर चुके हैं। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।
  • उनका वनडे बल्लेबाजी प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 59 मैचों में 49.64 की औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 2383 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
  • वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 37 गेंदें फेंकी हैं और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अचानक बदला टीम इंडिया का कप्तान, गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन

Gautam Gambhir team india shreyas iyer IND vs SL