इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान

Published - 23 Jul 2025, 02:29 PM | Updated - 23 Jul 2025, 02:38 PM

England tour, Team India ,  Australia, BCCI  , ind W vs  aus W

England tour : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहाँ वह मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने में सक्रिय है। इसके बाद, स्वदेश लौटते ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने वाली है। इसके लिए BCCI ने कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि इसके बाद भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ कब सीरीज़ खेलने वाली है।

England tour के बाद ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम

बता दें कि भारतीय पुरुष टीम ही नहीं, बल्कि महिला सीनियर टीम भी इंग्लैंड दौरे (England tour) पर गई है। इस दौरान उन्होंने मेज़बान टीम के साथ सीमित ओवरों की सीरीज़ (वनडे और टी20) खेली। दोनों ही सीरीज़ में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना परचम लहराया।

पहले टी20 में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को हराया। इसके बाद वनडे सीरीज़ में भी अंग्रेजों को उनके ही घर में कड़ी टक्कर दी। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लिश टीम को उन्हीं के घर में हराकर इतिहास रचा रचा है।

सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी महिला टीम

इंग्लैंड दौरे(England tour) के बाद, अब भारतीय महिला टीम को घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। यह श्रृंखला 2025 के एकदिवसीय विश्व कप से पहले खेली जाएगा। इसे जीतने के लिए भारतीय टीम पूरी कोशिश करेगी और वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर इस श्रृंखला को अभ्यास के तौर पर भी लेगी।

क्योंकि भारतीय टीम सितंबर में एकदिवसीय विश्व कप खेलेगी और उससे कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारतीय टीम 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेलने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ये श्रृंखला है महत्वपूर्ण

इस बात की पूरी संभावना है कि इस ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में खेलने वाली भारतीय टीम लगभग वही टीम होगी, जो एकदिवसीय विश्व कप के लिए चुनी गई थी। ऐसे में, इंग्लैंड दौरे (England tour) के बाद होने वाली यह एकदिवसीय श्रृंखला तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण और अहम है, क्योंकि इसके बाद ही भारतीय टीम को सीधे मेगा टूर्नामेंट में खेलना है, इसलिए जो भी कमिया हैं, उन्हें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से सही करने पर ध्यान देना होगा।

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ(England tour) टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो तीसरे मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 318 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों में 100.2 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 305 रन ही बना सकी। नतीजतन, भारतीय टीम ने यह मैच 3 के स्कोर से जीत लिया और साथ ही सीरीज़ भी 2-1 से अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे का कार्यक्रम नीचे देखा जा सकता

मैच तारीख समय (IST) स्थान
पहला वनडे 14 सितंबर 2025 दोपहर 1:30 बजे महाराजा यादविंद्र सिंघ PCA स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
दूसरा वनडे 17 सितंबर 2025 दोपहर 1:30 बजे महाराजा यादविंद्र सिंघ PCA स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा वनडे 20 सितंबर 2025 दोपहर 1:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

ये भी पढिए : रोहित (कप्तान), कोहली, गिल, केएल, यशस्वी, हार्दिक, बुमराह ... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india bcci australia IND W vs AUS W cricket news England tour India W vs Australia W
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर