भारत और इंग्लैड (IND vs ENG) के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार को डेब्यू कैप मिली तो राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में एक नहीं बल्कि दो-दो यंग प्लेयर्स ने पदार्पण किया. इसमें सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल रहा, जो अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे हैं.
लेकिन, ऐसे में बड़ा सवाल यह कि टीम में लंबे समय तक अपने आपको जमा कौन पाता है. ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो टीम इंडिया में आए और कम समय में ही हमेशा के लिए टीम से बाहर हो गए. इस लिस्ट में एक और युवा का नाम शामिल हो चुका है. जिसने दोहरा शतक तो जड़ दिया, लेकिन अब इस खिलाड़ी बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं.
ND vs ENG: दोहरा शतक ठोकने के बाद भी बर्बाद होगा इस खिलाड़ी का करियर!
राजकोट में भारत और इंग्लैड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरु हो चुका है. इंग्लैंड टीम ने 33 रनों पर 3 विकेट लेकर भारत की हालात पतली कर दी है. लेकिन, रोहित शर्मा ने एक एंड से मोर्चा संभाल रखा है. जबकि दूसरे छोर से उन्हें रविंद्र जडेजा का बखूबी साथ मिला. भारत ने चौथे विकेट से लिए स्कोर बोर्ड पर 100 रन जोड़ लिए हैं.
वहीं इस मुकाबले में दूसरे टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका मिला. यशस्वी इस मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और 10 गेंदों में 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने दोहरा शतक जड़ने का कारनामा विशाखापत्तनम के दूसरे टेस्ट में किया था. लेकिन इसके बाद से वो लगातार बल्ले से फ्लॉप रहे हैं.
दूसरी पारी में 17 रन की पारी खेलकर विकेट गंवा बैठे थे. इसके बाद उन्हें राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन पहली पारी में वो सिर्फ 10 रन ही बना सके. ऐसे में अब ऐसी सुगबुगाहट तेज हो गई है कि जायसवाल को विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी के बाद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
विराट कोहली बन सकते हैं इस युवा के करियर में बड़ा कांटा
विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में एक हैं. फिलहाल वह निजी कारणों के चलते भारतीय टीम (IND vs ENG) का हिस्सा नहीं है. उनकी गैरमैजूदगी में कई युवा प्लेयर्स को आजमाया गया. लेकिन, वह विराट की चुनौतियों पर खरा नहीं उतर सके. विराट कोहली की इस सीरीज के बाद वापसी होना लाजमी है.
ऐसे में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है. जायसवाल की जगह खतरे में पड़ती दिख रही है. गिल ओपनिंग के बड़े दावेदार हैं. लेकिन, जायसवाल के ओपन करने से वह मिडिल ऑर्डर में परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें दोबारा रोहित के साथ ओपन करते हुए देखा जा सकता है. जबकि किंग कोहली अपने निर्धारित नंबर-3 पर बैक करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले बड़ा बदलाव, सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यू-टर्न, अचानक इस टीम ने सौंप दी कप्तानी