अफ्रीका क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डीन एल्गर ने बोर्ड को दिया धोखा, अब इस देश के लिए खेलने का किया फैसला

author-image
Pankaj Kumar
New Update
After retiring from South Africa dean elgar will play for essex county cricket club

Dean Elgar: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत के साथ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन संन्यास के कुछ दिन बाद ही उन्होंने क्रिकेट मैदान पर वापसी करने की घोषणा की है. डीन एल्गर का अगला पड़ाव साउथ अफ्रीका या कोई अफ्रीकी टीम नहीं होगी बल्कि एक विदेशी टीम है. आईए हम आपको बताते हैं कि एल्गर अब किस टीम के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे.

Dean Elgar ने इस टीम के साथ खेलने का किया फैसला

Dean Elgar Dean Elgar

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद डीन एल्गर (Dean Elgar) अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. एल्गर इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में एसेक्स टीम के साथ 3 साल का करार किया है.  टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं एसेक्स के साथ अपनी क्रिकेट करियर के नए चैप्टर को शुरू करने के लिए रोमांचित हूँ और भविष्य में क्लब की सफलता में योगदान देने के लिए एक्साइटेड हूं. काउंटी क्रिकेट में अपने पिछले अनुभवों का मैंने भरपूर आनंद लिया है और वास्तव में सीज़न से पहले टीम से जुड़ने के लिए उत्सुक हूँ.'

टीम में हुआ जोरदार स्वागत

dean elgar Dean Elgar

एसेक्स टीम ने भी डीन एल्गर (Dean Elgar) का स्वागत किया है. टीम के हेड कोच एंथोनी मैकग्राथ उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'डीन अपने साथ ढेर सारी प्रतिभा और अनुभव लेकर आए हैं, जो निस्संदेह 2024 सीज़न के लिए हमारी टीम को मजबूत करेगा. टेस्ट क्रिकेट में उनका बेहतरीन करियर रहा है और उन्होंने संन्यास तक अपने क्रिकेट को सर्वोत्तम स्तर पर रखा.  हम एसेक्स में उनके प्रभाव को देखने के लिए उत्साहित हैं.'

आखिरी सीरीज रही यादगार

Dean Elgar Dean Elgar

36 साल के डीन एल्गर (Dean Elgar) के लिए भारत के साथ हुई आखिरी टेस्ट सीरीज यादगार रही. पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी बावुमा के चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट में  कप्तानी करने का मौका मिला. सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही और उन्हें जसप्रीत बुमराह के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. एल्गर पूर्व में भी साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर चुके थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैचों में 14 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 5347 रन बनाए थे.  वहीं 8 वनडे में उनके नाम 104 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 1 साथ किए 8 शिकार  

ये भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर से रोहित-विराट को सीखनी चाहिए ये 3 चीज, नहीं तो मिट्टी में मिल जाएगी जिंदगी भर की इज्जत 

Dean Elgar south africa cricket team