भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए अफगानिस्तान ने अपनी 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस भारतीय दौरे पर इब्राहिम जारदार को कप्तान बनाया गया है. हालांकि अभी भारतीय टीम के दस्ते का ऐलान नहीं किया गया है. इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक खिलाड़ी अचानक संन्यास कर इस राज्य अकेडमी खोल कोच बनने का ऐलान कर दिया है. यह खिलाड़ी जल्द अकेडमी में बड़ा किरदार अदा करता हुआ आएगा.
IND vs AFG सीरीज से पहले इस प्लेयर ने लिया बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने PSL से संन्यास ऐले का ऐलान कर दिया है. वह आगामी सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. दरअसल उन्हें PSL 2024 के ऑक्शन में नहीं चुना गया. जिसके बाद शहजाद फ्रेंचाइजियों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए संन्यास लेने का फैसला कर दिया.
इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि अहमद शहजाद ने क्वेटा और बाकी बलूचिस्तान में क्रिकेट अकेडमी खोलने की घोषणा कर दी है अभी क्वेटा वह हैं और उन्होंने प्रांत की प्रतिभा को स्वीकार किया है. उनका लक्ष्य वहां 'अहमद शहजाद क्रिकेट अकादमी' बनाने का है. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से मदद के सयोग की मांग की है.
अहमद शहजाद विवादित प्रांत में खोलंगे अकेडमी
बलूचिस्तान और पाकिस्तान का विवाद का एक पुराना नाता है. यहां 1948 के बाद से पाकिस्तान सैन्य आर्मी ने आवाम पर ज़ुल्म-ओ-सितम ढहाना शुरु कर दिया. बलूचिस्तान कभी पाकिस्तान की सरजमीं का हिस्सा नहीं बनना चहाते. जिसके लिए वह आजादी की आवाज उठाने के लिए आंदोलन करते रहते हैं.
इन आंदोलनों को रोकने के लिए पाक सेना बलूचिस्तानियों को बंदूक का निशाना बनाती है. मानव अधिकारों का उल्लघन करने पर भारत इस मामले को UN में उठाया था, जिस पर बलूचिस्तान की आवाम ने मोदी सरकार शुक्रिया अदा किया था. वहीं अब पाक खिलाड़ी अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) क्रिकेट क्रिकेट अकेडमी खोलने का सपना देख रहे हैं.
Breaking News: Ahmad Shahzad announces his plan to open up cricket academies in Quetta and in rest of Balochistan 🔥🔥@iamAhmadshahzad is in Quetta right now and acknowledged the talent in the province. He aims to build 'Ahmad Shahzad Cricket Academy' there ❤️ @Jan_Achakzai pic.twitter.com/vdgWBrfTZ6
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 7, 2024
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने जिसे दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर, उसी ने मचाया हाहाकार, रणजी में ठोका दोहरा शतक