रोहित-विराट के संन्यास लेते ही इन 3 खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, टीम इंडिया में हमेशा के लिए फिक्स हुई जगह

Published - 30 Jun 2024, 08:59 AM

After retirement of Rohit Sharma and Virat Kohli, these 3 players will get a place in Indian team.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma )और विराट कोहली (Virat kohli)ने टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. दोनों खिलाड़ी अब भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे. हालांकि टेस्ट और वनडे में दोनों खिलाड़ी को भारत की जर्सी में देखा जाएगा. ज़ाहिर है दोनों खिलाड़ी के संन्यास के बाद अब भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के दरवाज़े खुलेंगे. ऐसे में भारतीय टीम में रोहित और विराट की जगह 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी. इन खिलाड़ियों को अब भारतीय टीम में भरपूर मौके दिए जाएंगे.

शुभमन गिल

  • भारतीय टी-20 टीम में अब शुभमन गिल की एंट्री हो सकती है, जिन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की वजह से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ रहा था. गिल को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था.
  • हालांकि बाद में उन्हें भारत लौटने का भी निर्देश जारी किया गया था. हालांकि अब रोहित और कोहली के संन्यास के बाद गिल को टी-20 फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलेगा.
  • उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी-2- सीरीज़ के लिए भारत की कमान सौंपी गई है. अगर गिल के लिए ये सीरीज़ शानदार रहती है तो उन्हें अब नियामित रूप से भारत की टी-20 टीम में शामिल कर लिया जाएगा. गिल ने भारत के लिए अब तक खेले गए 14 मैच में 25.76 की औसत के साथ 335 रनों को अपने नाम किया है.

ईशान किशन

  • ईशान किशन को साल 2024 में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया था इस वजह से बोर्ड को बड़ा फैसला लेना पड़ा.
  • लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma )और विराट कोहली के संन्यास के बाद ईशान किशन के पास भारतीय टी-20 टीम में वापसी करने का अच्छा मौका है. वे आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी कर भारतीय टी-20 टीम में वापसी कर सकते हैं.
  • ईशान के लिए आईपीएल 2024 भी खराब रहा था. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 22.86 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया था.
  • वहीं भारत के लिए अब तक ईशान किशन ने 32 टी-20 मैच में 25.67 की औसत के साथ 796 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल है. रोहित और कोहली के जाने के बाद भारतीय टीम में ईशान भी अपनी जगह को पक्का कर सकते हैं.

संजू सैमसन

  • संजू सैमसम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. लेकिन पिछले 9साल से संजू भारतीय टीम में अपनी नियामित जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं.
  • टी-20 विश्व कप 2024 में संजू को भारतीय मुख्य स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन संजू को रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया.
  • लेकिन अब दोनों सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद सैमसन को भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया जा सकता है.
  • आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी संजू को टी-20 विश्व कप में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. ज़ाहिर है संजू कि जगह प्लेइंग इलेवन में बनती हुई नज़र नहीं आ रही थी.
  • उन्होंने भारत के लिए अब तक 25 टी-20 मैच में 18.70 की औसत के साथ 374 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: “3-4 सालों में हम सबने जो सहा…”, वर्ल्डकप जीतने के बाद रोहित शर्मा हुए भावुक, बुमराह-विराट-हार्दिक पर दिल खोलकर लुटाया प्यार