संन्यास के बाद अब इन 5 पेशे में नजर आ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी
Published - 19 Aug 2020, 01:01 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई। एमएस ने भारत के लिए 17 साल तक क्रिकेट खेला और 15 अगस्त 2020 को अपने सफल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर हमेशा-हमेशा के लिए फुल स्टॉप लगा दिया।
एमएस के इस फैसले ने फैंस को यकीनन बेहद मायूस किया है। मगर बात वही है की खिलाड़ी कोई भी हो लेकिन एक ना एक दिन उसे क्रिकेट को अलविदा कह अपने करियर की अगली पारी का आगाज करना ही होता है। ठीक उसी तरह अब एमएस भी अपने करियर की अगली पारी में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
मगर अब सवाल ये है की माही अब क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्या कर सकते हैं? हालांकि इस बात का जवाब तो फिलहाल एमएस के पास ही होगा, क्योंकि आप अच्छी तरह जानते हैं कि एमएस कब क्या सोचते हैं कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। मगर कुछ ऐसे पेशे हैं जिनमें माही आगे नजर आ सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 पेशों के बारे में बताते हैं जिन्हें एमएस धोनी संन्यास के बाद अपना सकते हैं।
संन्यास के बाद इन 5 पेशों में नजर आ सकते हैं एमएस धोनी
1- खुद को सेना को समर्पित कर सकते हैं एमएस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने 17 साल क्रिकेट को दिए लेकिन ये बात हर कोई जानता है की आर्मी एमएस का पहला प्यार है। माही को जब भी वक्त मिला है, वह खुद को देश की सेवा में समर्पित करते आए हैं। माही को 2011 विश्व कप जीतने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित किया गया।
आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद माही ने 2 महीने का ब्रेक लिया था, जिसमें वह 106 टैरिटोरियल आर्मी का हिस्सा बनकर फौज के साथ जुड़े थे। हालांकि क्रिकेट के चलते वह उतना ध्यान सेना पर नहीं दे सके, मगर अब माही बिल्कुल फ्री हैं।
ऐसे में अधिकतर लोगों का व उनके बिजनेस पार्टनर अरुण पांडे का भी ये मानना है कि एमएस निश्चित तौर पर अब सेना को अधिक वक्त देंगे और देश की सेवा में खुद को समर्पित करेंगे। जी हां, इस बात की सबसे अधिक संभावना है की एमएस अब संन्यास के बाद आर्मी के साथ जुड़ें। बताते चलें, एमएस को बलिदान बैज से भी सम्मानित किया जा चुका है।
2- फार्मिंग में आजमा सकते हैं हाथ
महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ वक्त में कई नए-नए काम करते नजर आए। कोरोना काल में घर पर कैद एमएस धोनी की वीडियो व फोटोज वायरल हुईं, जिसमें वह ट्रैक्टर चलाते नजर आए। ऐसे में सोशल मीडिया पर खबरें आई की एमएस आर्गेनिक खेती कर सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान माही ने 8 लाख रुपये का ट्रैक्टर खरीदा था।
इतना ही नहीं एमएस के संन्यास के बाद भी खबरें आ रही हैं कि माही किसानों की मदद करने के लिए योजना तैयार कर रहे हैं। किसानों की मदद के लिए वो न्यू ग्लोबल नाम की एक नई ब्रांड ला रहे हैं।
जिसके अंतर्गत दूर दराज के किसानों तक कम कीमत में सस्ते फर्टिलाइजर पहुंचाना चाहते हैं। इसके लिए धोनी की कंपनी की बात राज्य सरकारों से चल भी रही है। इस बात से शायद ही कोई अंजान हो कि एमएस किसी भी तरह से देश की सेवा जरुर करना चाहेंगे। इसके लिए किसानों की मदद का रास्ता भी वाकई एक अच्छी पहल होगी।
3- कोचिंग देने का कर सकते हैं फैसला
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है। माही ने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई, इसके अलावा भी कई बड़े व दबाव भरे मैचों में टीम को जीत दिलाई। अपने इस शानदार अनुभव के साथ एमएस भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
दरअसल, भारतीय टीम के पास इस वक्त प्रतिभाशाली खिलाड़ी तो हैं, लेकिन उन्हें सही गाइडेंस की बहुत जरुरत है। ऐसे में यदि एमएस टीम के साथ बतौर खिलाड़ी ना सही बतौर कोच जुड़े रहते हैं, तो खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार होगा।
मौजूदा वक्त में भारत की कोचिंग जिम्मेदारी रवि शास्त्री के पास है, लेकिन 2021 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। तब यदि माही टीम मैनेजमेंट का हिस्सा बनते हैं तो टीम इंडिया के लिए वाकई काफी फायदेमंद होगा।
4- बिजनेस पर दे सकते हैं पूरा फोकस
एमएस धोनी का दिमाग कितना तेज हैं, इस बात का अंदाजा तो आपको होगा ही। माही ने पिछले कुछ सालों में अपने बिजनेस को काफी अधिक बढ़ाया है। अब जबकि वह संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, तो वह बिजनेस में पूरी तरह से दिमाग लगाकर खुद को एक बड़ा बिजनेस टाईकून बना सकते हैं।
एमएस के पास बिजनेस में रिस्क लेने के लिए कैपिटल व चतुर दिमाग है, जिससे वह आज तक बिजनेस में सफल होते आए हैं। एमएस SEVEN ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर व मालिक हैं। आपको बता दें, स्पोर्ट्सफिट प्राइवेटेड लिमिटेड जिम के मालिक हैं। जिसकी फ्रेंचाइजियां भारत के लगभग हर बड़े शहर में है।
इसके अलावा माही की अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर चेन्नई एनएफसी फुटबॉल टीम है,यानी वह टीम के को ओनर हैं। हॉकी इंडियन लीग में रांची रेज टीम के को-ओनर हैं। इसके अलावा माही DRAM XI, खाता बुक, PEPSI, GoDaddy, Timex, TVS जैसी बड़ी ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। अब यदि माही आगे अपने बिजनेस माइंड को इस्तेमाल कर आगे बढ़ते हैं तो वाकई वह एक सफल बिजनेस मैन बन सकते हैं।
5- राजनीति में उतर सकते हैं एमएस धोनी
एमएस धोनी संन्यास के बाद राजनीति में भी करियर बना सकते हैं। लेकिन अपने आर्टिकल में हमने इस प्वॉइंट को नंबर-5 पर रखा है, क्योंकि राजनीति में जाने के एमएस के चांसेस बहुत ही कम हैं। दरअसल, माही ने 17 सालों तक अपने शानदार क्रिकेट से टीम इंडिया में योगदान दिया।
वैसे कई क्रिकेटर्स संन्यास के बाद राजनीति में कदम रखते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि एमएस भी इस पेशे में कदम रख सकते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एमएस जिस भी स्तर पर राजनीति में उतरेंगे, यकीनन सफल होंगे, इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी फैन फॉलोइंग है।
हालांकि एमएस राजनीति में उतरेंगे या नहीं इस बात का फैसला उनपर ही है। बताते चलें, एमएस को सादगी भरी जिंदगी पसंद है, वह जब क्रिकेट से ब्रेक पर होते थे, तो परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते और चमक-धमक वाली जिंदगी से दूर वक्त बिताते। इसलिए ऐसे में यदि एमएस राजनीति में उतरते हैं तो उन्हें हमेशा खुद को लाइमलाइट में ही रखना होगा।
Tagged:
टीम इंडिया एम एस धोनी