New Update
Ravindra Jadeja: भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से रिटायर होने की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले के बारे में जानकारी दी। जडेजा के टी20 से रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि टी20 क्रिकेट में उनकी जगह कौन लेगा। इसी बीच अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस सवाल का अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दे दिया है। कौन है वो खिलाड़ी, जो उन्हें रिप्लेस कर सकता है आइए आपको बताते हैं?
Ravindra Jadeja के रिटायरमेंट के बाद ये खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह
- मालूम हो कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के बैटिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चुना गया था,
- इससे पता चलता है कि वॉशिंगटन को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह टी20 क्रिकेट में मौका दिया जा सकता है।
- आपको बता दें कि तमिलनाडु का ये खिलाड़ी लंबे समय से भारत के लिए क्रिकेट खेल रहा है।
- लेकिन उन्हें कभी किसी बड़े इवेंट में तरजीह नहीं दी गई। जबकि उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है।
वाशिंगटन सुंदर के लिए टीम इंडिया के खुले दरवाजे
- सुंदर का प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कई मैच भारत को जिताए भी हैं।
- लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में सिर्फ बैकअप के तौर पर चुना जाता है। या फिर दिग्गजों की गैरमौजूदगी में तरजीह दी जाती है।
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के संन्यास के बाद कम से कम टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के दरवाजे उनके लिए खुल जाएंगे।
- हालांकि वनडे और टेस्ट के लिए उन्हें अभी टीम का स्थायी सदस्य बनने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
वाशिंगटन सुंदर का करियर कैसा रहा?
- वाशिंगटन सुंदर के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट, 19 वनडे और 43 टी20 मैच खेले हैं।
- इन मैचों में उन्होंने बल्ले से क्रमश: 91, 56, 50 रन बनाए हैं। उन्होंने गेंद से कुल 6, 18 और 34 विकेट लिए हैं।
- तमिल खिलाड़ी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 60 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 378 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM सीरीज शुरू होने से 4 दिन पहले ही टीम इंडिया को लगा झटका, एक साथ ये 5 खिलाड़ी स्क्वॉड से हुए बाहर