New Update
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जडेजा टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेला. अब वह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम में नजर नहीं आने वाले हैं. उनकी भरपाई करना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है. लेकिन, एक खिलाड़ी है जो मौका मिलने पर रविंद्र जडेजा के नक्शे कदम पर चल सकता है आखिर कौन है वह खिलाड़ी?
Ravindra Jadeja ने टी20 प्रारूप को कहा अलविदा
- टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
- अब वह टी20 फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे. जबकि वनडे और टेस्ट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
- लेकिन, फैंस का मानना है कि जडेजा अभी 1 से 2 साल और इस फॉर्मेट में खेल सकते हैं. मगर, उन्होंने फाइनली स्टेप्स डाउन कर दिया है.
ये खिलाड़ी ले सकता है जडेजा की जगह
- टी20 फॉर्म में सबसे ज्यादा डिमांड उन प्लेयर की रहती है जो बॉलिंग और बैटिंग में अपनी सेवाएं दे सकें.
- रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस काम के धनी हैं. उन्होंने अपनी बॉलिंग और बैटिंग से भारत को काफी मैच जिताए हैं.
- वहीं अब जडेजा के रिटायरमेंट लेने के बाद राहुल तेवतिया को रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है.
- राहुल तेवतिया जड्डू की तरह ताबड़तोड़ बॉलिंग करने में माहिर है. वहीं मुश्किल परिस्थिति में बॉलिंग कराने के लिए तैयार रहते हैं.
श्रीलंका दौरे पर मिल सकता है डेब्यू का मौका
- टीम इंडिया इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है.
- इस दौरे की शुरूआत 27 जुलाई से होनी है. जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल तेवतिया को शामिल किया जा सकता है.
- उन्हें इससे पहले कई दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया गया. लेकिन, डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका.
- हालांकि, श्रीलंका दौरे पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गैर मौजूदगी में तेवतिया का डेब्यू का चांस बनता दिख रहा है.