अश्विन के रिटायरमेंट के बाद CSK में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिग्गज की हुई टीम में वापसी
Published - 03 Sep 2025, 01:09 PM | Updated - 03 Sep 2025, 01:30 PM

Table of Contents
Ravichandran Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत से पहले ही तमाम खिलाड़ियों की फेर-बदल की खबर आ रही है। वहीं, भारतीय टीम के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले ली है। अब वो सीएसके ही नहीं बल्कि किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेलते दिखाई नहीं देंगे।
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास लिए जाने के बाद सीएसके में बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। ऐश के जाते ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इस दिग्गज की एंट्री करवाई गई है, जिसे टीम की बड़ी जिम्मेजदारी भी सौंपी गई है। आईपीएल 2026 से पहले सीएसके में क्या कुछ बदलाव हुआ है, जानने के लिए पढ़ें पूरली खबर...?
Ravichandran Ashwin के रिटायर होते ही CSK से जुड़ा ये दिग्गज
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 27 अगस्त को इंटरनेशनल करियर के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है। लेकिन अब टीम में दिग्गज की एंट्री हो गई है। दरअसल, एन श्रीनिवासन को चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वो चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम के मालिक हैं।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे चुके एन श्रीनिवासन अब CSKCL के चेयरमैन हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी साल फरवरी में निदेशक मंडल ने एन श्रीनिवासन और उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ को इस खास पद के लिए नॉमिनेट किया था।
क्यों हुआ CSK में ये बदलाव
जैसा कि हमने आपको बताया कि इसी साल की शुरुआत में श्रीनिवासन और उनकी बेटी को CSKCL बोर्ड में शामिल किया गया था। दरअसल, CSKCL द्वारा मंगलवाल को जारी की गई सलाना रिपोर्ट में बताया गया था कि श्रीनिवासन मई में अपने चचेरे भाई आर श्रीनिवासन को रिप्लेस करके कंपनी के चेयरमैन बने थे।
उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ कुछ समय पहले ही डायरेक्टर बनी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की फाउंडिंग ओनर कंपनी इंडिया सिमेंट्स ने पिछले साल अपने सिमेंट के बिजनेस को बेच दिया था, जिसके चलते ये बदलाव हुआ है।
श्रीनिवासन को छोड़ना पड़ा था BCCI अध्यक्ष पद
एन श्रीनिवासन साल 2011 से लेकर साल 2013 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। हालांकि, साल 2014 में कोर्ट के आदेश के बाद श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, साल 2012 में आईपीएल में फिक्सिंग कांड हुआ था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल था।
दोनों टीमों पर दो साल का बैन लगाया गया था। दोनों टीमें स्पॉट फिक्सिंग के मामले में 2015-17 के दौरान दो साल लीग से बाहर थीं। उस समय श्रीनिवासन टीम के मालिक और महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। जिसके बाद ही श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था।
🚨 N SRINIVASAN IS BACK IN CSK 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 3, 2025
- N Srinivasan is now become the Chairman of Chennai Super Kings Cricket Limited (CSKCL). (TOI). pic.twitter.com/IuqLqavjEa
CSK की रखी नींव, लेकिन नहीं लिया था कोई पद
चेन्नई सुपर किंग्स के गठन में श्रीनिवासन का काफी बड़ा योगदान था। उनके मालिकाना हक वाली कंपनी ने सीएसके की नींव रखी थी। लेकिन खास बात ये है कि इसके बाद भी श्रीनिवासन ने फ्रैंचाइजी में कोई पद अपने नाम नहीं रखा था।
बता दें, सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीम में शामिल है। सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अब तक कुल 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। अब रविचंद्रन अश्निन (Ravichandran Ashwin) के रिटायर होने के बाद ये बदलाव हुआ है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर