Team India: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2021 में टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 के बाद खत्म हो गया. लेकिन, जून में टी20 विश्व कप खेला है. जिसकी वजह से BCCI ने उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया. लेकिन, यह नहीं बताया गया कि कब तक पद पर बने रहेंगे. हालांकि मीडिया में खबरे हैं कि टी20 विश्व कप 2024 के बाद जुलाई में टीम इंडिया (Team India) को नया हेड (Head Coach) कोच मिल सकता है. नए कोच की लिस्ट में ये 3 खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं.
1. अनिल कुंबले
टीम इंडिया (Team India) नए हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का नाम सबसे आगे चल रहा है. उनकी गिनती भारत के महान खिलाड़ियों में होती है. कुंबले लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. वह क्रिकेट को भली भांति समझते हैं. इतना वह साल 2003 में रनरअप रही टीम इंडिया का हिस्सा रहे है.
अनिल कुंबले को 24 जून 2016 को उन्हें बीसीसीआई द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली के साथ अस्थिर मतभेदों के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने साल 2017 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ कोच की भूमिका अदा की थी. उनके नेतृत्व में भारत ने दोनों टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था. वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद एक बार फिर उनकी तरफ रुख कर सकता है.
2. आशीष नेहरा
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा एक बड़ा नाम है. इन दिनों आईपीएल में गुजरात टाइंट्स के लिए कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं. उनके कार्यकाल में GT ने पहले सीजन में खिताब अपने नाम किया जबकि दूसरे सीजन में फाइल में सीएसके से हार मिली.
इसस पहले साल 2018 में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नेहरा को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था. नेहका आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी तौर पर पहले इंडियन कोच बने थे. नेहरा को इंटरनेशनल क्रिकेट काफी अनुभव है वह साल 2011 वनडे विश्व कप, साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे. ऐसे में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद नेहरा को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है.
3. वीवीएस लक्ष्मण
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम वीवीएस लक्ष्मण का है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद के बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) का अगला कोच माना जा रहा है. द्रविड़ की गैर मौजदूगी में उन्हें पिछले साल आयारलैंड और चीन में खेले गए एशियन गेम्स में कोच के किरादर में देखा गया.
इन दिनों लक्षमण नेशनल क्रिकेट अकेडमी यानी NCA में हेड की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच है. वीवीएस लक्षमण लंबे समय से टीम इंडिया एडमिनिस्ट्रेशन कान रहे हैं. जिसकी वजह से वह टीम इंडिया का अगला कोच बनने पर भारतीय टीम को सुचारू रूप से शिखर पर ले जा सकते हैं.