जुलाई में टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, इन 3 दिग्गजों के नाम रेस में शामिल, एक तो पहले भी संभाल चुका है ये जिम्मेदारी

Published - 10 May 2024, 08:17 AM

after rahul dravid team-india will get a new head coach in July 2024 Names of these 3 veterans inclu...

3. वीवीएस लक्ष्मण

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम वीवीएस लक्ष्मण का है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद के बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) का अगला कोच माना जा रहा है. द्रविड़ की गैर मौजदूगी में उन्हें पिछले साल आयारलैंड और चीन में खेले गए एशियन गेम्स में कोच के किरादर में देखा गया.

इन दिनों लक्षमण नेशनल क्रिकेट अकेडमी यानी NCA में हेड की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच है. वीवीएस लक्षमण लंबे समय से टीम इंडिया एडमिनिस्ट्रेशन कान रहे हैं. जिसकी वजह से वह टीम इंडिया का अगला कोच बनने पर भारतीय टीम को सुचारू रूप से शिखर पर ले जा सकते हैं.

Tagged:

virendra sehwag Rahul Dravid indian cricket team Anil Kumble vvs laxman
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.