Rahul Dravid: टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर मुख्य कोच कार्यकाल खत्म हो रहा है। द्रविड़ खुद कोचिंग पद पर बने रहना नहीं चाहते हैं। इसलिए निश्चित तौर पर अब एक नया चेहरा देखने को मिलने वाला है। गौतम गंभीर के अगले कोच बनने की संभावना है। वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के बाद बीसीसीआई उनके नाम की आधिकारिक घोषणा भी कर सकता है।
द्रविड़ के कोच पद से हटने और गंभीर की नियुक्ति के बाद दो खिलाड़ियों को काफी फायदा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी नजरअंदाज किया गया है। लेकिन अब यह उनके साथ अन्याय नहीं होगा। सबसे पहले आपको बता दें कि ये दो खिलाड़ी कौन हैं।
Rahul Dravid के कोच पद से हटने के बाद 2 खिलाड़ियों को होगा फायदा!
ईशान किशन
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोच पद से हटने और गौतम गंभीर के आने से सबसे ज्यादा फायदा ईशान किशन को हो सकता है। आपको बता दें कि द्रविड़ ने किशन को बैकअप खिलाड़ी बनाकर पूरे साल टीम इंडिया के साथ रखा था। उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया। पिछले साल का वनडे विश्व कप 2023 इसका एक बड़ा उदाहरण है। मालूम हो कि किशन ने पिछले साल एशिया कप के ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी।
यह पारी तब आई थी जब शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज आउट हो गए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद द्रविड़ ने पूरे साल ईशान को बैकअप के तौर पर इस्तेमाल किया। लेकिन कोई मौका नहीं दिया था। ऐसा तब था जब उनका प्रदर्शन अच्छा था। इसके उलट किशन को बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया। लेकिन अब गंभीर के राज में उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।
युजवेंद्र चहल
ईशान किशन के अलावा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के हटने से युजवेंद्र चहल को फायदा हो सकता है। आपको बता दें कि चहल भारत के टी20 के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने अभी तक एक भी टी20 विश्व कप मैच नहीं खेला है। बेशक वह अभी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन यह जान लेना चाहिए कि उन्हें अभी तक एक भी मौका नहीं मिला।
पूरी संभावना है कि उन्हें भविष्य में भी मौका नहीं मिलने वाला है। यह पहली बार नहीं है, जब चहल के साथ यह अन्याय हो रहा है। पिछले दो विश्व कप से ही उनके साथ ऐसा होता आ रहा है, जब उनकी जगह किसी और गेंदबाज को चुना जा रहा है। यह स्थिति तब है, जब उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है। उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम में चहल का चयन तो हुआ है लेकिन, अभी तक उन्हें एक भी मैच की अंतिम ग्यारह में खेलने का चांस नहीं मिला है।
हालांकि लगातार उनके साथ हो रहे अन्याय को गौतम गंभीर खत्म कर सकते हैं अगर वो टीम इंडिया के हेड कोच बन जाते हैं। क्योंकि वो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं और इसका उदाहरण आईपीएल 2024 में देखने को मिल चुका है।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हो गया काम तमाम, अब किसी भी हाल में नहीं जीतेगी ट्रॉफी, वजह है खतरनाक