रचिन रविंद्र और ईश सोढ़ी के बाद एक 18 साल के भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा देश, न्यूजीलैंड से जाकर कर लिया अपना डेब्यू

Published - 31 Aug 2025, 04:50 PM | Updated - 31 Aug 2025, 04:53 PM

15 Member Team India For 5 T20 Matches Against New Zealand Ishan Kishan Prithvi Shaw Return After Years 1

New Zealand Team: देश को छोड़कर विदेशी टीमों के क्रिकेट खेलने के लिए कई खिलाड़ियों के नाम चर्चा में रहे हैं। हाल ही में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट ली है। जिसके पीछे की वजह उनका विदेशी लीग में खेलने के आकर्षण को माना जा रहा है।

अब इसी बीच भारतीय मूल के रचिन रविंद्र और ईश सोढ़ी के बाद एक महज 18 साल के खिलाड़ी ने भी भारत की बजाय न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के लिए क्रिकेट खेलने का निर्णय किया है। ये खिलाड़ी अब कीवी टीम के लिए डेब्यू करने के लिए तैयार है। कौन है ये 18 साल का भारतीय मूल का खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढ़ें- New Zealand के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया रिवील, चैंपियन RCB के 4 खिलाड़ियों को मौका

भारतीय टीम का खिलाड़ी New Zealand के लिए खेलेगा क्रिकेट

आंध्र प्रदेश में जन्मे 18 साल के स्नेहिथ रेड्डी डेविरेड्डी अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में खेलने के लिए तैयार है। वो कीवी टीम के लिए अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे चुके हैं। उन्होंने अंडर-19 विश्वकप में न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलते हुए शतक भी लगाया है। 18 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी स्नेहिथ रेड्डी का जन्म 30 नवंबर 2006 में भारत के आंध्र प्रदेश में हुआ था। लेकिन वो न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वो न्यूजीलैंड (New Zealand Team) में नॉर्दर्न डिसट्रीट का हिस्सा हैं।

स्नेहिथ रेड्डी डेविरेड्डी से पहले भारतीय मूल के दो क्रिकेटर रचिन रविंद्र और ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा है। वो नेशनल लेवल पर खेलते हैं। 25 साल के रचिन रविंद्र तीनों फॉर्मेंट में न्यूजीलैंड टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए 8 सेंचुरी भी लगाई हैं। वहीं, 32 साल के ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी कहे जाते हैं। वो कीवी टीम के लिए तीनों फॉर्मेंट में 200 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। माना जा रहा है कि स्नेहिथ रेड्डी डेविरेड्डी भी भविष्य में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ New Zealand टीम का हिस्सा थे स्नेहिथ रेड्डी

भारतीय मूल के खिलाड़ी स्नेहिथ रेड्डी इंग्लैंड टीम के लिए न्यूजीलैंड प्राइम मिनिस्टर प्लेइंग-11 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। जहां पर वो कीवी टीम की ओर से पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे थे। स्नेहिथ रेड्डी ने 82 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया था। इस मैच में कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में 19 रन से ज्यादा का स्कोर कीवी टीम की ओर से नहीं बना सका था।

सालभर की उम्र में पहुंचे थे New Zealand

भारतीय मूल के खिलाड़ी स्नेहिथ रेड्डी जब एक साल के थे, तभी उनके माता-पिता न्यूजीलैंड चले गए थे। खिलाड़ी ने एक बातचीत में बताया कि क्रिकेट से उनका नाता काफी पहले ही जुड़े गया था। उनके पिता छुट्टी के दिनों में क्लब के लिए खेलते थे। उन्होंने बताया कि,

"क्रिकेट के प्रति मेरा जुनून मेरे पिता को हर सप्ताहांत क्लब क्रिकेट खेलते हुए देखने से शुरू हुआ। वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते थे, लेकिन उन्होंने मुझे अपने स्थान पर फील्जिंग कराई। उस समय, मुझे इससे नफरत थी, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर, शायद यहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई।"

शुभमन गिल स्टाइल सेलिब्रेशन से बटोरी थी सुर्खियां

कीवी खिलाड़ी स्नेहिथ रेड्डी डेविरेड्डी ने अंडर-19 विश्व कप में शतक लगाया था और उसका सेलिब्रेशन भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के स्टाइल में किया था। स्नेहिथ ने अपना हेलमेट उतारा, अपना बल्ला उठाया और गिल के ट्रेडमार्क उत्सव की नकल करते हुए भीड़ को प्रणाम किया। इसे लेकर उन्होंने कहा कि,

"वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक, जिस तरह से वो गेंद से संपर्क बनाता है, वो मुझे बहुत पसंद है, उसकी टाइमिंग असाधारण है और मैंने अपनी बल्लेबाजी में इसे थोड़ा सा कॉपी करने की कोशिश की। उन्होंने मुझसे सिर्फ आनंद लेने के लिए कहा, यह एक बड़ा अवसर है और घबराहट भी होगी, लेकिन मैंने आनंद लिया और यही महत्वपूर्ण है।"

ये भी पढ़ें- New Zealand से खेलता था ये स्टार क्रिकेटर, लेकिन अब अचानक इंग्लैंड से खेलने का किया फैसला

Tagged:

team india Ish Sodhi New Zealand cricket team Rachin ravindra cricket news Snehith Reddy
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

8 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी स्नेहिथ रेड्डी का जन्म 30 नवंबर 2006 में भारत के आंध्र प्रदेश में हुआ था।

भारतीय मूल के खिलाड़ी स्नेहिथ रेड्डी जब एक साल के थे, तभी उनके माता-पिता न्यूजीलैंंड चले गए थे। खिलाड़ी ने एक बातचीत में बताया कि क्रिकेट से उनका नाता काफी पहले ही जुड़े गया था। उनके पिता छुट्टी के दिनों में क्लब के लिए खेलते थे।