पुजारा के बाद मोहम्मद शमी ने रिटारमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बोले- किसको मुझसे परेशानी है वो बताए

Published - 28 Aug 2025, 11:54 AM | Updated - 28 Aug 2025, 12:01 PM

Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था। उन्होंने बेहद इमोशनल पोस्ट के साथ ही संन्यास का ऐलान किया था। पुजारा लंबे समय से वापसी का इंतजार कर रहे थे।

लेकिन टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा की वापसी काफी समय से नहीं पा रही थी, जिसके बाद बल्लेबाज ने रिटायरमेंट का फैसला किया था। पुजारा के बाद अब टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रिटायरमेंट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। शमी ने कहा है कि उनसे किसे परेशानी है, वो बताए....

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान, अब कभी भारतीय जर्सी नहीं पहनने का किया फैसला

Mohammed Shami ने रिटायरमेंट का सवाल का दिया करारा जवाब

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक इंटरव्यू के सवाल के जवाब में साफ शब्दों में कहा कि अगर उन्हें इंटरनेशनल मैचों में नही चुना जाता है, तो वो घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे। मोहम्मद शमी ने कहा कि 'अगर किसी को दिक्कत है तो मुझे बताएं कि क्या मेरे रिटायरमेंट लेने से उनकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी। मुझे बताएं कि मैं किसके जीवन का पत्थर बन गया हूं जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं? जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं खेल छोड़ दूंगा'।

उन्होंने आगे कहा कि 'आप मुझे नहीं चुनते, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा। आप मुझे इंटरनेशनल में नहीं चुनते, मैं डोमेस्टिक में खेलूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। जब आप बोर होने लगते हैं तो आपको ये फैसले लेने पड़ते हैं। अभी मेरे लिए वह समय नहीं है।'

Mohammed Shami बोले मेरा सपना है वनडे वर्ल्डकप जीतना

मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिला था। इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि साल 2023 में टीम वनडे विश्वकप में जीत के बेहद करीब थी। लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर सके। अब उनका सपना है कि वो टीम में वापसी करें और वनडे विश्वकप जीते। मोहम्मद शमी ने कहा कि

'मेरा बस एक ही सपना बचा है, वह है वनडे वर्ल्ड कप जीतना। मैं उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं और ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं जो वनडे वर्ल्ड कप जीतकर घर लाए। 2023 में हम बहुत करीब थे। हमें एक आंतरिक आभास था, लेकिन हमें यह डर भी था कि हम लगातार जीत रहे हैं, और वह नॉकआउट चरण था। थोड़ा डर था। लेकिन फैंस के उत्साह और विश्वास ने हमें प्रेरित किया। यह एक ऐसा सपना था जो पूरा हो सकता था, लेकिन शायद यह मेरी किस्मत में नहीं था।'

चैंपियंस ट्रॉफी में Mohammed Shami बने थे मैच विनर

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने काफी शानदार परफॉर्म किया था। वो 9 विकेट के झटकने के बाद टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने थे। लेकिन इसके बाद से उन्हें टीम में सेलेक्ट करने के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस पर काफी सवाल उठे थे। शमी ने भारतीय टीम के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच, 108 वनडे मैच और 25 टी-20 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 229 विकेट, वनडे में 206 विकेट और टी-20 में 27 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tagged:

team india bcci cheteshwar pujara Mohammed Shami
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट मैच, 108 वनडे मैच और 25 टी-20 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 229 विकेट, वनडे में 206 विकेट और टी-20 में 27 विकेट अपने नाम किए हैं।

मोहम्मद शमी वर्तमान में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेंट में खेलने के लिए उपलब्ध हैं।