पुजारा-अश्विन के बाद एक और भारतीय दिग्गज ने ले लिया संन्यास, क्रिकेट के हर फॉर्मेट को कहा अलविदा
Published - 04 Sep 2025, 03:00 PM | Updated - 04 Sep 2025, 03:05 PM

टीम इंडिया (Team India) में क्रिकेटर्स के संन्यास लेने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 18 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट अचानक अपने संन्यास की घोषणा की. विराट कोहली औ और रोहित शर्मा ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली.
जबकि टीम इंडिया (Team India) स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 24 अगस्त 2025 को ऑल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. बता दें कि साल 2025 में अब तक कुल 18 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसमें 6 खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम से हैं. वहीं अब लिस्ट में एक और भारतीय खिलाड़ी का नाम लिस्ट में जुड़ चुका है. जिसने अचानाक सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ऐलान कर चौंका दिया.
पुजारा-अश्विन के बाद Team India के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
टीम इंडिया (Team India) में संन्यास का सिलसिला जारी है. विराट-रोहित और अश्विन-पुजारे के बाद स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra Retirement) ने भी 4 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वह लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. उनके संन्यास को लेकर के पॉडकास्ट में अमित मिश्रा से पूछा गया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि सहीं समय आएगा तो मैं रिटायरमेंट की घोषणा कर दूंगा.
आखिरकार 42 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बता दें कि साल 2023 में डेब्यू करने वाले अमित मिश्रा (Amit Mishra) का करियर 25 साल से ज़्यादा लंबा रहा. बार-बार चोट लगने और युवा खिलाड़ियों के चलते वापसी करने का चांस हाथ नहीं लग सका। वहीं, अब वह कभी टीम इंडिया (Team India) में की जर्सी में नहीं दिखेंगे.
जसप्रीत-हर्षित OUT, संजू-कुलदीप IN..., एशिया कप के लिए फिक्स हुई Team India की प्लेइंग-XI
Amit Mishra ने संन्यास के बाद लिखा भावुक नोट
अमित मिश्रा (Amit Mishra Retirement) ने संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सहयोगी स्टाफ, सहकर्मियों और सबसे बढ़कर, प्रशंसकों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है. वहीं इस दौरान मिश्रा के करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए. इस दौरन उनके चाहने वालों ने उनका साथ नहीं छोड़ा. उनका भी मिश्रा ने शुक्रिया अदा किया है.
''आज, 25 साल बाद, मैं क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूँ. मेरे परिवार को - मेरे उतार-चढ़ाव भरे समय में मेरे साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए धन्यवाद. मेरे साथियों और मार्गदर्शकों को - इस सफ़र को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद.''
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा,
''यह सफ़र अनगिनत भावनाओं से भरा रहा है - गर्व, कठिनाई, सीख और प्यार के पल. मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सहयोगी स्टाफ, सहकर्मियों और सबसे बढ़कर, प्रशंसकों का तहे दिल से आभारी हूँ, जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर ताकत दी.''
Amit Mishra का इटंरनेशनल करियर
अमित मिश्रा (Amit Mishra) को साल 2017 से टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिला. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उनके करियर की बात करें तो भारत के लिए 22 टेस्ट खेले. जिसमें 76 विकटे लिए. जबकि 36 वनडे मैचों में 64 विकेट लिए. इनके अलावा 10 टी20 मैचों में खेलना का अवसर हाथ लगा. इस दौरान 16 विकेट लेने में सफल रहे.
अमित मिश्रा (Amit Mishra) का घरेलू करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 152 प्रथम श्रेणी मैचों में 535 विकेट चटकाए. इतना नहीं .उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी लगाया, जो दिसंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 202 रन की पारी थी.
Team India के इन खिलाड़ियों ने 2025 में लिया संन्यास
-
वरूण एरॉन – सभी प्रारूपों से
-
ऋद्धिमान साहा – सभी प्रारूपों से
-
विराट कोहली– टेस्ट क्रिकेट से
-
रोहित शर्मा – टेस्ट क्रिकेट से
-
पियूष चावला – सभी प्रारूपों से
-
चेतेश्वर पुजारा – सभी प्रारूपों से
- अमित मिश्रा – सभी प्रारूपों से
Today, after 25 years, I announce my retirement from cricket — a game that has been my first love, my teacher, and my greatest source of joy.
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 4, 2025
This journey has been filled with countless emotions — moments of pride, hardship, learning, and love. I am deeply grateful to the BCCI,… pic.twitter.com/ouEzjU8cnp
यह भी पढ़े : बड़ी खबर- IPL 2026 से पहले एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर