New Update
टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरना हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो रही है.
जिसमें रोहित शर्मा की लीडरशीप में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. लेकिन, एक खिलाड़ी को कप्तान ने बार-बार मौके दिए. लेकिन, उस खिलाड़ी ने खराब प्रदर्शन कर अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार लगी. अब टीम में बने रहने के लाले पड़ गए हैं.
Team India के इस खिलाड़ी शुरू हुए बुरे दिन
- टीम इंडिया (Team India) में खेलने का हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन, उन्हें अपने आप सो साबित करने के लिए एक मौके की दरकार होती है.
- लेकिन, लंबे समय के बाद ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) की टीम में वापसी हुई. लेकिन, अपने खराब प्रदर्शन से कप्तान हीं नहीं बल्कि चयनकर्ताओं का भी दिल तोड़ दिया.
- ऐसे में शिवम दुबे के टीम इंडिया में चांस नहीं मिल पाएगा. क्योंकि, उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भी निराश किया.
टी20 विश्व कप 2024 में 22 की औसत से बनाए रन
- आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के दम पर चयनकर्ताओं ने शिवम दुबे (Shivam Dube) को टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में चुना.
- उन्हें बतौर फिनिशर इस बड़े टूर्नामेंट में शामिल किया. लेकिन, दुबे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए.
- उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में 8 मैचों में शामिल किया गया. जिसमें उन्होंने 22 की खराब औसत से सिर्फ 133 रन ही बनाए.
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ हुए फ्लॉप
- टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने शिवम दुबे जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया.
- शिवम दुबे के पास वापसी का पूरा मौका था. लेकिन, उन्होंने पूरी तरह निराश किया. श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 9,0 25 रन बनाए
- जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ 26 और 13 रनों की पारी खेल सके. ऐसे में दुबे यह नहीं कह सकते कि उन्हें वापसी करने का चांस नहीं दिया गया.