New Update
Team India: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ में निराशजनक प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को 2-0 से सीरीज़ गंवानी पड़ी. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों के अलावा ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. वहीं एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भी अपनी जगह को वनडे सीरीज़ में सुनिश्चित किया, लेकिन ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं कर सका. अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है.
Team India के लिए इस खिलाड़ी ने किया निराश
- श्रीलंका के खिलाफ शिवम दुबे को तीन मैच की टी-20 सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में मौका मिला. टी-20 सीरीज़ में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
- लेकिन वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा ने उन्हें तीनों ही मैच में मौका दिया. हालांकि दुबे बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी फ्लॉप हुए. पहले मैच में उन्होंने 25 रन बनाने के अलावा 1 विकेट लिया.
- जबकि दूसरे मैच उन्होंने 0 और तीसरे मैच में 9 रनों की पारी खेली थी. हालांकि खराब प्रदर्शन के बाद से अब उनका टीम इंडिया (Team India) से पत्ता साफ हो सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- दुबे की जगह पर केकेआर के खिलाड़ी नितीश राणा को मौका मिल सकता है. नितीश लगातार आईपीएल में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित कर रहे हैं.
- हालांकि इस सीज़न नितीश अपनी इंजरी के कारण सीज़न में सभी मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने केकेआर की कप्तानी संभालते हुए 14 मैच में 31.77 की शानदार औसत के साथ 413 रनों को अपने नाम किया था.
- इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले गए 2 मैच में 42 रन बनाए.
ऐसा रहा है करियर
- भारत के लिए साल 2021 में डेब्यू करने वाले नितीश को भारत की ओर से केवल 1 ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला. जबकि टी-20 में उन्होंने 2 मैच खेले हैं.
- नितीश ने वनडे में 7 रन बनाए हैं, वहीं टी-20 मैच में उनके नाम 15 रन है. इसके बाद उन्हें अब तक भारतीय टीम में मौका नहीं मिला. हालांकि वो अपनी वापसी का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं.