खराब बल्लेबाजी के बाद पूर्व खिलाड़ी ने लगाई Rishabh Pant को फटकार, धोनी से सीखने की दी सलाह!

Published - 09 May 2025, 06:26 PM

Rishabh Pant 1

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्सस के टीम प्रबंधन ने जिन उम्मीदों से ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए की मोटी कीमत में खरीदा था इस सीजन वह एक भी मुकाबले में उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का फॉर्म में ठंडा पड़ गया है। हालांकि, पंत की फॉर्म को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने वजह बताई है। दरअसल, इस सीजन पंत काफी खराब शॉट्स खेलकर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए थे। साथ ही उनके खराब फॉर्म का असर उनकी टीम के प्रदर्शन पर भी साफ दिख रहा था। वहीं, चलिए आपको बताते हैं कि पंत की खराब बल्ललेबाजी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का क्या मानना है।

सिद्धू ने बताई Rishabh Pant की समस्या

Navjot Singh Sidhu Commentary 1

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बतौर कप्तान खेल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस सीजन सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है जो कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में बनाई थी। इसके अलावा हर मुकाबले में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा है। आलम यह है कि सीजन की शुरुआत में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले पंत (Rishabh Pant) अब आगामी मुकाबले में कभी 6 तो कभी 7-8 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर रहे हैँ। वहीं, भारत के लिए 136 वनडे और 51 टेस्ट मुकाबले खेल चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने पंत की खराब बल्लेबाजी को लेकर कहा कि

''ऋषभ पंत के साथ इस समय उनकी सबसे बड़ी समस्या उनका शॉट चयन है। आप हर बार मुसीबत से बाहर नहीं निकल सकते हैं। मुझे लगता है कि यह उनकी प्रतिष्ठा का दबाव है जो कि उन्हें लगातार दबा रहा है और इसकी वजह से वह आराम नहीं कर पा रहे हैं। उनकी हताशा साफ उनके चेहरे पर दिखाई देती है। कप्तान के तौर पर वह अक्सर अपना संयम खो देते हैं और इसी का फायदा विपक्षी टीम उठा लेती हैं।''

सिद्धू ने दिया धोनी का उदाहरण

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि धोनी को देखिए, वह शांत, संयमित दिखाई देते हैं। पंत को अपनी मानसिकता में बदलाव करने की सख्त जरूरत है। खासकर उन्हें अपने शॉट्स का चयन सही तरीके से करना होगा। उन्हें वापस बेसिक्स पर जाना होगा और पारंपरिक शॉट्स को खेलना होगा। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल इतिहास के सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करके इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। मगर उनका फॉर्म पूरी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

आईपीएल 2025 किया रद्द

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति पैदा होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब इस लीग में बचे हुए 16 मुकाबलों की नई तारीख और नए मैदान का ऐलान एक सप्ताह बाद किया जाएगा, लेकिन उसके लिए स्थिति नियंत्रण में होना काफी जरूरी होगा। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार दोपहर को एक बयान जारी करते हुए कहा था कि आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए निलंबित किया जाता है। बीसीसीआई के अधिकारियों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत और परामर्श लेने के बाद यह फैसला लिया है। बता दें कि इस बैठक में आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- 'कभी भूल नहीं पाएगा पाकिस्तान...', Virender Sehwag ने फिर पड़ोसी देश के नापाक हरकतों का दिया मुंहतोड़ जवाब, बयान सुन बिलबिला उठेगा दुश्मन

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ की भारतीय आर्मी की सराहना, बोले- 'आपकी वजह से ही हम ये सब...'

Tagged:

rishabh pant Rishabh Pant Team India Navjot Singh Sidhu
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.