एक मैच खेलकर हुए टीम इंडिया से बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों ने कोच गंभीर से लगाई वापसी की गुहार

Published - 22 Jul 2025, 04:43 PM | Updated - 22 Jul 2025, 04:49 PM

When Team India Was Out Of Team After Playing One Match These 2 Players Appealed To Coach Gambhir To Return 1

भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल मैनचेस्टर टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज बचाने का प्लान बना रहे हैं। कोच और कप्तान की जोड़ी आगामी मैच में प्लेइंग-11 में कुछ फेर-बदल कर सकती है। इसी बीच भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ एक मौका प्राप्त करने वाले एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं। कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढ़ें- अगर जीतना है मैनचेस्टर का रण, तो कोच गंभीर को ढूंढ़ना होगा इन 3 खिलाड़ियों का तोड़

साई सुदर्शन

एक कामयाब आईपीएल सीजन के बाद साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को भारतीय टीम (Team India) की इंग्लैंड स्क्वाड में चुना गया। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस के खेलने वाले साई को सीरीज के पहले ही मैच में मौका दिया गया। लीड्स के मैदान पर उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही थी।

लेकिन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन जीरो पर ही आउट हो गए। फिर दूसरी पारी में भी वो सिर्फ 30 रन ही बना सके। जिसके बाद अगले मैच में कोच गौतम गंभीर ने उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने का फैसला किया।

इस सीरीज में बल्लेबाज को सिर्फ एक ही मौका मिला है। जबकि खिलाड़ी अब टीम (Team India) में वापसी के लिए कोच गंभीर से गुहार लगा रहा है। साई ने अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है। जिसमें वो 30 रन बना सके थे। वहीं, हैरानी की बात ये है कि वनडे में भी उन्हें सिर्फ तीन ही मैचों में खेलने का मौका मिला है।

जहां पर उन्होंने 127 रन बनाए थे। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से दो हाफ सेंचुरी भी निकली थीं। लेकिन फिर भी उन्हें वनडे में आखिरी मौका साल 2023 में ही मिला है। ऐसे में साई अब टेस्ट में वो इतिहास नहीं दोहराना चाहेंगे। देखना होगा कि क्या मैनचेस्टर में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलना है या नहीं!

ये भी पढ़ें- जोस बटलर (कप्तान), जेम्स एंडरसन, नूर अहमद, रचिन रविंद्र, फिल सॉल्ट ... लखनऊ सुपर जाइंट्स की फ्रेंचाइजी ने तैयार की नई टीम स्क्वॉड

शार्दुल ठाकुर

When Team India Was Out Of Team After Playing One Match These 2 Players Appealed To Coach Gambhir To Return

भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने साल 2023 साउथ अफ्रीका के साथ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। अब उन्हें इंग्लैंड सीरीज में टीम में मौका दिया गया है, जहां पर खिलाड़ी ने लीड्स के मैदान पर दो विकेट भी लिए थे।

लेकिन इसके बाद खिलाड़ी को एजबेस्टन टेस्ट में ड्रॉप कर दिया गया था। अब वो टीम में वापसी के लिए कोच गौतम गंभीर से गुहार लगा रहे हैं। खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट मैचों में 33 विकेट निकालने के साथ ही 336 विकेट भी हासिल किए हैं।

फॉर्मेटमैचरनविकेट
टेस्ट1233633
वनडे4732965
टी20256933

Team India को 2007 से नहीं मिली है जीत

भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड में साल 2007 के बाद से जीत नहीं मिली है। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम को सीरीज जीत मिली थी। इसके बाद इंग्लैंड में जीत टीम इंडिया (Team India) के लिए सिर्फ सपना ही रहा है।

मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़े देखें, तो टीम इंडिया ने यहां पर कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे भारतीय टीम को एक में भी जीत नहीं मिली है। 4 मैचों में हार के बाद ही 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। लेकिन इस बार फैंस उम्मीद करेंगे की भारतीय टीम ये रिकॉर्ड तोड़ दे।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ. लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ind vs Eng Shardul Thakur Sai Sudharsan England vs India
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर