घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद टीम इंडिया में इन 2 खिलाड़ियों की होगी वापसी, गौतम गंभीर मौका देने को हुए मजबूर

Published - 14 Aug 2024, 10:05 AM

After playing domestic cricket Gautam Gambhir can give a chance to Ishan Kishan Sarfaraz Khan in the...

Gautam Gambhir: भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरूआत होने जा रही है. जिसमें टीम इंडिया के बड़े-बड़े और नामचिन खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि दिलीप ट्रॉफी की शुरूआत 5 सिंतबर से हो रही है. जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देंगे.

वहीं इस बीच 2 युवा खिलाड़ियों को परमानेंट टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जुने जाने के लिए चयनकर्ताओं से शामिल करने की कवायत कर सकते हैं. आइए जानते उन 2 युवा प्लेयर्स के बारे में...

Gautam Gambhir की टेस्ट सीरीज पर होगी नजर

  • बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत दौरे पर आना है. जहां भारत और बंग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
  • इस सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. यह सीरीज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी.
  • क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने पर उनकी काफी मजाक बनी थी. ऐसे में टेस्ट सीरीज जीतकर गंभीर दोबारा अपनी खिल्ली उड़वाने से बचना चाहेंगे.

इन प्लेयर्स को बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है चांस

  • चयनकर्ताओ की बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाले सीरीज के लिए टीम का ऐलान करना है. जिसमें वह ऐसे बल्लेबाजों को चुन सकते हैं जो अच्छी फॉर्म में हो. लेकिन, उससे पहले दिलीप ट्रॉफी पर चयनकर्ताओं की नजर होगी.
  • इस लोकल टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी परफॉर्म करते हैं तो उन्हें सिलेक्ट किया जा सकता है. वहीं दूसरी और इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान को भी टेस्ट में वापसी करने का मौका मिल सकता है.
  • वहीं लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन के पास भी दिलीप ट्रॉफी में अपने आप को साबित करने बड़ा अवसर होगा
  • अगर, किशन के बल्ले से रन निकलते हैं तो चयनकर्ता उनके लिए टीम इंडिया के कपाट खोल सकते हैं.

टेस्ट में कुछ ऐसा रहा है करियर

  • टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर ब्रैक लिया था. तब से वह टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, युवा खिलाड़ी टेस्ट में वापसी हो सकती है.
  • उन्होंने भारत के लिए प्रारूप में कोई ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. ईशान ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया.
  • जहां उन्होंने 2 मैचों की 3 पारियों में 78 रन बनाए थे. वहीं सरफराज खान की बात करें तो उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया.
  • उन्होंने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और 3 मैचों की 5 पारियों में 200 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: BCCI ने कर दिया बड़ा खेला, कप्तान बनने के बावजूद सूर्या के साथ हुई नाइंसाफी, गंभीर के राज में रोहित खा रहे हैं मलाई

Tagged:

Sarfaraz Khan ISHAN KISHAN Gautam Gambhir team india IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.