Sanju Samson is not able to bat well in Team India, know big reason here

Sanju Samson: आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगाने वाले संजू सैमसन हालिया दिनों में भारतीय टीम के लिए फ्लॉप साबित हुए. उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया, जबकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में भी संजू का नाम था.

इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज़ में भी संजू को मौका दिया गया. लेकिन इस दौरान वो अपनी प्रतिभा का हुनर भारतीय टीम में नहीं दिखा सके. आखिर क्या कारण है कि आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले संजू भारतीय टीम में फ्लॉप हो जाते हैं. आईए जानते हैं.

आईपीएल में हिट भारत के लिए फ्लॉप

  • आपने अकसर देखा होगा की संजू आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी करते हैं और मैच का पासा कुछ ही गेंदों में पलट देते हैं. लेकिन जब वो मेन इन ब्लू के लिए खेलते हैं तो उनके बल्ले में रन बनाने की गति धीमी हो जाती है.
  • इसका कारण साफ है. दरअसल संजू जब आईपीएल खेलते हैं तो उनका बल्लेबाज़ी करने का नंबर फिक्स है, इसके अलावा वो खुलकर इस प्रतियोगिता में खेलते हैं.
  • लेकिन टीम इंडिया में ऐसा नहीं है. संजू का टीम में कोई भी नंबर फिक्स नहीं है. कभी उन्हें सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका दी जाती है, तो कभी उन्हें लोओर मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाता है. जिसका असर उनके प्रदर्शन पर देखनो को मिलता है.

9 साल के करियर में नहीं मिली स्थाई जगह

  • 19 जुलाई साल 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ करने वाले संजू (Sanju Samson) आज तक भारतीय टीम में अपनी जगह को स्थाई नहीं कर सके हैं. ये भी एक बड़े कारणों में से एक है.
  • जब संजू किसी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो उन्हें ये नहीं पता होता कि वो अगला मैच खेलेंगे या नहीं. इस बात से भी उनके प्रदर्शन में फर्क देखनो को मिलता है, जबकि आईपीएल में ऐसा नहीं है. आईपीएल में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की है. ऐसे में उनकी ओर से शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिलता है.

हाल का ले सकते हैं उदाहरण

  • आईपीएल 2024 में संजू ने पूरे सीज़न मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम भी किया. लेकिन टी-20 विश्व कप 2024 के अभ्यास मैच में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका मिली, जिसमें संजू फ्लॉप हो गए.
  • इसके बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लोअर मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला. हाल ही श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में भी संजू ने भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई. ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि संजू का भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन न करना ये भी एक बड़ी वजह है.

ये भी पढ़ें: BCCI के चेतावनी देने पर भी इन 2 खिलाड़ियों ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना, एक ने तो 12 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट