IPL 2025 में प्रदर्शन के दम पर इस युवा ने पेश की टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए दावेदारी, चाह कर भी सलेक्टर्स नहीं करेंगे नज़रअंदाज

Published - 05 May 2025, 04:12 PM | Updated - 05 May 2025, 04:13 PM

After Performing Well In IPL 2025 Sai Sudarshan Will Return To Team India Will Play T20 World Cup 2026 Next Year

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब जल्द ही क्वालिफाई करने वाली 4 टीमों के नाम सामने आने वाले हैं। आईपीएल 2025 का सीजन युवा खिलाड़ियों ने अपने नाम कर लिया है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, कई युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन अपनी परफॉर्मेंस के दम पर अपना नाम बनाया है। यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आईपीएल 2025 (IPL 2025) समाप्त होने के बाद ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। साथ ही खिलाड़ी ने अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए अभी से दावेदारी पेश कर दी है। खिलाड़ी की प्रतिभा देखने के बाद खुद सेलेक्टर्स भी उन्हें टीम से दूर नहीं रख पाएंगे।

इस खिलाड़ी ने पक्की की टीम इंडिया में अपनी जगह

After Performing Well In IPL 2025 Sai Sudarshan Will Return To Team India Will Play T20 World Cup 2026 Next Year 1

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के चलते सुर्खियां बटोरी हैं। जिसमें सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का नाम शामिल है। वो लगातार गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और खिलाड़ी ने टीम के लिए कई मैच भी जीते हैं। 23 साल के युवा खिलाड़ी के खेल को देखकर कई दिग्गजों ने उन्हें भविष्य का खिलाड़ी बताया है। जिस तरह से साई का बल्ला रन बरसा रहा है, उसे देखने के बाद साफ है कि उन्हें टीम इंडिया की आगामी सीरीज में मौका मिल सकता है। सिर्फ ये नहीं, टी-20 में रोहित शर्मा की रिटायर होने के चलते वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

IPL 2025 में विरोधी गेंदबाजों के छुड़ा दिए छक्के

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में साई सुदर्शन ने विरोधी टीमों के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 504 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 5 हाफ सेंचुरी लगाई है। वो साल 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने थे। उस सीजन उन्हें सिर्फ 5 मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ी को प्रतिभा को भांप लिया और वो लगातार अब गुजरात टीम का ही हिस्सा हैं। अब तक आईपीएल के 35 मैचों में वो 1538 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी लगाई है।

टीम इंडिया में मौका मिलने का इंतजार

साई सुदर्शन को भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल चुका है। वो टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं। साल 2023 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। बल्लेबाज ने तीन मैचों में 127 रन बनाए हैं। जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ खिलाड़ी को सिर्फ डेब्यू का ही मौका मिला है। लेकिन उन्हें इसके बाद से टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वो अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने सिर्फ एक रन पीछे हैं। माना जा रहा है कि खिलाड़ी को अब टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले टूट कर चकना चूर हुआ Team India के इस खिलाड़ी का सपना, कप्तानी तो छोड़ो BCCI ने नहीं समझा उपकप्तानी के भी लायक

Tagged:

IPL 2025 Sai Sudharsan team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.